'सारे जहां से अच्छा...', आजादी के रंग में रंगा क्रिकेट जगत, संजय मांजरेकर, आशीष नेहरा समेत बड़े दिग्गजों ने दिया खास संदेश, देखें वीडियो

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक विशेष वीडियो साझा किया है जिसमें टीम इंडिया (Team India) विशेषज्ञ हर्षा भोगले, संजय मांजरेकर, आशीष नेहरा, मोहम्मद कैफ जैसे भारतीय दिग्गज शामिल हैं। देश में ऐतिहासिक 75वें स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी के साथ, इन विशेषज्ञों ने देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

Team India के खिलाड़ियों ने फैंस को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Team India

शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत भारतीय टेस्ट टीम के राष्ट्रगान के साथ खड़े होने और राष्ट्रीय ध्वज फहराने से होती है। लीजेंड कमेंटेटर हर्षा भोगले ने बैकग्राउंड में 'आजादी के 75 साल, वाह' कहकर इसकी शुरुआत की। आगे उन्होंने कहा कि हमने 'क्या यात्रा की है। हम कितनी दूर आ गए हैं।' वीडियो को प्रभावशाली बनाता है कि कैसे उन्होंने सीमित ओवरों और टेस्ट मैचों सहित विभिन्न प्रारूपों के फुटेज को एक साथ जोड़ा है।

वीडियो में भारतीय महिला टीम को भी शामिल किया गया है, जहां अजीत अगरकर, मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गज खिलाड़ी प्रशंसकों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं। वीडियो में स्टेडियम की भीड़ की भी झलक है, जो हमेशा टीम इंडिया (Team India) का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में सामने आते हैं। इसमें वह भारत का झंडा पकड़े हुए जोश के साथ स्टैंड पर जश्न मनाते हैं।

Team India के ये खिलाड़ी भी आए स्वतंत्रता दिवस मनाते नजर

Sachin Tendulkar

इन खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम (Team India) के और भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो 75वां दिवस मना रहे हैं। हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने घर की बालकनी में तिरंगा लहराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एमएस धोनी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तिरंगे की तस्वीर शेयर की है। बता दें कि माही को लगभग दो साल बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा गया। इनके अलावा इरफान पठान समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी इस मौके पोस्ट शेयर किए।

team india aashish nehra harsha bhogle sanjay manjrekar