Team India: हाल ही में जय शाह ने उन भारतीय खिलाड़ियों को फटकार लगाई थी, जो जान बूझ कर रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भाग नहीं ले रहे थे. उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि घरेलू क्रिकेट में हर खिलाड़ी को भाग लेना होगा.
यदि कोई खिलाड़ी जानबूझ कर घरेलू टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा तो उसपर सख्त कार्यवाही की जाएगी. मौजूदा समय में ऐसा देखा जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के कुछ स्टार खिलाड़ी आईपीएल को अधिक तरजीह दे रहे हैं और रणजी ट्रॉफी को महत्व नहीं दे रहे हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में, जो देश की बजाय आईपीएल को अधिक महत्व देते हैं.
हार्दिक पंड्या
लिस्ट मे पहला नाम हार्दिक पंड्या (Hardik pandya)का आता है. उन्हें विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लग गई थी. इसक बाद से उन्होंने अब तक कोई भी इंटरनेशल मैच नहीं खेला है. पंड्या कई महीना पहले ही फिट हो गए हैं. इसके बावजूद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भाग नहीं लिया.
वे चाहते तो भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में भाग ले सकते थे, लेकिन वे कई साल पहले ही रेड बॉल क्रिकेट खेलने से मना कर चुके हैं. वहीं दूसरी ओर वे आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुट चुके हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि आईपीएल में उपलब्ध रहने के लिए वे घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेकर कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते हैं.
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती दो मैच के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन उन्हें खराब प्रदर्शन से बाहर होना पड़ा. हालांकि इस दौरान उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भाग लेने से मना कर दिया. उन्होंने अपनी घरेलू टीम मुंबई को इस बात का अश्वासन दिया की उनकी गर्दन में ऐठन हैं, लेकिन नेशनल क्रिकेट अकादमी ने उन्हें पूरी तरीके से फिट घोषित करते हुए अय्यर को गलत साबित किया था.
ऐसे में कहा जा सकता है कि अय्यर आईपीएल 2024 को देखते हुए रणजी ट्रॉफी में भाग लेना नहीं चाहते थे. उनका ध्यान आईपीएल 2024 पर टिका हुआ था. हालांकि जय शाह के फैसले के बाद उन्हें मुंबई के लिए न चाहते हुए भी रणजी ट्रॉफी खेलना पड़ा.
दीपक चाहर
दीपक चाहर को विश्व कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए हिस्सा बनाया गया था, जिसमें उन्होंने चौथे मैच में 44 रन खर्च कर 2 विकेट भी अपने नाम किया था. इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-2-0 सीरीज़ के लिए चुना गया था. लेकिन चाहर को पारिवारिक इमरजेंसी के कारण अपना नाम वापिस लेना पड़ा. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला 1 दिसंबर को खेला था.
इस मैच के बाद उन्होंने अब तक कोई भी घरेलू और इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. दीपक चाहते तो 5 जनवरी से शुरू हुई रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भाग ले सकते थे, लेकिन उन्होंने अपनी घरेलू टीम राजस्थान के लिए इस सीज़न एक भी रणजी मैच नहीं खेला है. ज़ाहिर है कि दीपक आईपीएल 2024 की तैयारियों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: महिला पहलवान ने चहल के छुड़ाए पसीने, कंधे पर उठाकर बनाई ऐसी फिरकनी, बुरी तरह चक्कर खा गया गेंदबाज
ये भी पढ़ें: IPL 2024 शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस के लिए सदमे वाली खबर, कप्तान चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर