Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में एक नहीं बल्कि 5 खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) डेब्यू करने का मौका मिला है. जिसमें रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाशदीप और देवदत्त पडिक्कल का नाम शामिल है. लेकिन, कुछ ऐसे सीनियर्स प्लेयर्स भी है जिन्हें लंबे इंतजार के बाद इस सीरीज में नजर अंदाज किया. वहीं हम इस लेख में 3 ऐसे भारतीय प्लेयर्स के बारे में बता रहे है जिनका इस सीरीज के साथ करियर खत्म हो जाएगा और क्रिकेट से विदा ले सकते हैं!
1. शिखर धवन
टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) साल 2021 से बाहर चल रहे हैं. चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें बार-बार नजर अंदाज किया जा रहा है. जिसके बाद साफ हो गया है कि वह भविष्य में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं. धवन ने साल 2018 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था.
इस 6 साल के अंतराल में कई द्विपक्षीय सीरीज खेली गई. लेकिन, धवन का नाम शामिल नहीं किया. रिपोर्ट्स की माने धवन इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. शिखर ने भारत के लिए 43 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20I खेले हैं. जसमें क्रमनुसार वनडे टेस्ट में 2315, वनडे में 6793 और क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 1759 रन बनाए हैं.
2. चेतेश्वर पुजारा
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) की रीढ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले साल WTC में खेलते हुए देखा गया था. जिसके बाद से बीसीसीआई ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा भी नहीं हैं. बता दें कि भारत को मध्य क्रम में कई युवा मिल गए हैं.
जिसकी वजह से पुजारा कमी महसूस नहीं हो रही है. ऐसे में 36 वर्षीय पुजारा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना सकते हैं. चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 176 पारियों में 7195 रन बनाए हैं. जबकि 5 वनडे में सिर्फ 51 रन ही बना सकें.
3 अजिंक्य रहाणे
इस लिस्ट में तीसरा नाम भारत के लिए तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व कर चुके अजिंक्य रहाणे का है. जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारत को काफी मैच दिखाए हैं. लेकिन, वापसी के लिए यह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में पसीना बहा रहा है. मगर उनकी युवा बिग्रेड के चलते वापसी के कोई चांस नहीं बनते दिख रहे हैं.
ऐसे में बाहर चल रहे रहाणे के पास संन्यास लेने का कोई विकल्प नहीं बचता है.अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 55 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमानुसार टेस्ट में 5577, वनडे में 2962 और टी20 में 375 रन बनाए हैं.