IND vs SL: इन 3 खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ ना चुनकर सिलेक्टर ने कर दी बड़ी गलती, अब भुगतना पड़ सकता है अंजाम

author-image
Rahil Sayed
New Update
Team India

भारत (Team India) और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से 3 मैचों की T20I श्रृंखला का आगाज़ होने जा रहा है, जिसके बाद शुरुआती मार्च में दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी खेली जाएगी. भारतीय टीम ने कल दोनों सीरीज़ के लिए अपना स्क्वाड अनाउंस कर दिया है.

T20 में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली और ऋषभ पंत को रेस्ट दिया गया है, जबकि टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत के अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा और इशांत शर्मा को बाहर किया गया है और उनकी जगह नए खिलाड़ियों को लिया गया है. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं 3 ऐसे खिलाड़ियों पर जिनको भारतीय टीम (Team India) ने चुनकर बहुत बड़ी गलती की है.

1) कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

Kuldeep Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के व्हाइट बॉल क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी कुलदीप यादव को भारतीय टीम में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज़ और टेस्ट सीरीज़ में चुना गया है. आपको बता दें कि, पिछले कुछ साल कुलदीप के करियर के लिहाज़ से कुछ ठीक नहीं गए हैं. कुलदीप के खराब प्रदर्शन के चलते उनको भारतीय टीम से कुछ समय के लिए निकाल दिया गया था. वहीं उनकी आईपीएल टीम केकेआर ने भी उन्हें आईपीएल 2021 के बाद रिटेन नहीं किया था.

ऐसे में खिलाड़ी का हौसला बढ़ाने के लिए उनको वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ समेत चल रही T20I सीरीज़ में भी मौका दिया गया है. ग़ौरतलब है कि अब कुलदीप को श्रीलंका के खिलाफ भी चुना गया है. लेकिन कुलदीप को रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट क्रिकेट में चुनना इस समय भारतीय सेलेक्टर्स की सबसे बड़ी गलती है.

क्योंकि खिलाड़ी जब खेल में वापसी कर रहा होता है तो उसका हौसला काफी कम होता है, और वे काफी ज़्यादा दबाव महसूस करता है. इस समय कुलदीप को खुद की क्षमता पर भरोसा करवाने के लिए टीम (Team India) को उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में ही गेंदबाज़ी करवानी चाहिए, क्योंकि वे उसमें ज़्यादा अनुभव रखते हैं और उसमें वे ज़्यादा सफल गेंदबाज़ भी हैं.

2) जयंत यादव (Jayant Yadav)

Jayant Yadav

भारतीय टीम (Team India) के बॉलिंग ऑलराउंडर जयंत यादव को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. जोकि बिल्कुल उचित नहीं है. जयंत यादव बहुत ही काबिल खिलाड़ी हैं इसमें कोई दोहराय नहीं है, वह अच्छी गेंदबाज़ी के साथ-साथ रेड बॉल क्रिकेट में बल्लेबाज़ी में भी अच्छा दमखम रखते हैं. लेकिन इनसे अच्छा एक और खिलाड़ी है जो इनके स्थान पर इनसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.

जी हां, हम बात कर रहे हैं अक्षर पटेल की, जिन्होंने पिछले साल फरवरी में ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करके इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी थी. आपको बता दें कि, अक्षर का करियर टेस्ट क्रिकेट में अभी काफी युवा है, लेकिन उनहोंने अपने आप को टेस्ट क्रिकेट में बखूबी साबित किया है.

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व करते हुए अक्षर पटेल ने अब तक महज़ 5 मुकाबले हैं जिसमें उन्होंने 36 विकेट भी चटका लिए हैं. इनका टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज़ी करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/38 है. वहीं एक अर्धशतक भी अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ रखा है. ऐसे में जयंत यादव से अक्षर पटेल काफी बेहतर विकल्प थे.

3) सौरभ कुमार (Saurabh Kumar)

Saurabh Kumar-Team India

भारतीय टीम (Team India) ने इस बार श्रीलंका के खिलाफ मार्च में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ में काफी नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. उसमें से एक नाम ने सबको काफी चौकाया है. वो हैं सौरभ कुमार. 28 वर्षीय सौरभ कुमार लेफ्टआर्म बल्लेबाज़ और स्पिन गेंदबाज़ हैं. वे उत्तर प्रद्रेश के बागपत से आते हैं.

वह एक बार आईपीएल में राइज़िंग पुणे सुपर जाइंट्स के साथ भी जुड़े हैं, लेकिन उनको उस सीज़न में एक भी मुकाबला नहीं खिलाया गया था. ऐसे में अब भारतीय टीम (Team India) के सेलेक्टर्स ने सीधा इनको टेस्ट टीम में शामिल करके सबसे बड़ी गलती की है.

क्योंकि अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी बात होती है और उसका दबाव भी काफी होता है. कितनी बार हमने ये देखा है कि जो खिलाड़ी T20 और वनडे क्रिकेट में ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रहा होता है,वह टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप हो जाता है.

इसका कारण है कि टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों पर एक अलग प्रकार का दबाव होता है, और टेस्ट क्रिकेट खेलना बाकी अन्य फॉर्मेट से कठिन है. ऐसे में भारतीय सेलेक्टर्स ने सौरभ को टेस्ट टीम में शामिल करके बहुत बड़ी गलती की है, उनको टेस्ट की बजाय अगर T20 टीम (Team India) का हिस्सा बनाते तो काफी बेहतर होता.

jayant yadav kuldeep yadav IND vs SL IND vs SL test Series 2022 IND vs SL 2022 IND vs SL T20 Series 2022 Saurabh Kumar