Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. टीम इंडिया (Team India) के लिए अबतक ये दौरा शानदार रहा है. भारतीय टीम ने 3 मैचों की टी 20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया और फिर वनडे सीरीज को 2-1 से जीता. अगली बारी टेस्ट सीरीज की है. टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आ सकती है. टीम के तीन दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं. आईए देखते हैं कौन हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी...
शिखर धवन
अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. उन्हें अब किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिल रहा है. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे ओपनर्स के आने के बाद शिखर भारतीय टीम की भविष्य की योजनाओं में भी वे शामिल नहीं हैं.
ऐसे में बाएं हाथ का ये धुरंधर बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले सकता है. 2010 में अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले इस 38 साल के खिलाड़ी ने 34 टेस्ट में 7 शतक लगाते हुए 2315, 167 वनडे में 17 शतक लगाते हुए 6793 और 68 टी 20 में 11 अर्धशतक लगाते हुए 1759 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 36 साल के हो चुके हैं. विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के बाद रोहित के करियर को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं जिनमें संन्यास का मुद्दा काफी चर्चा में है. रोहित टेस्ट से ज्यादा सीमित ओवरों में खेलना पसंद करते हैं, हालांकि वे टेस्ट में बतौर कप्तान खेल रहे हैं. लेकिन अगर साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने में असफल रहती है और रोहित टी 20 विश्व कप 2024 में खेलने का आश्वासन बीसीसीआई की तरफ से नहीं मिलता है तो फिर हिटमैन का संन्यास वाला फैसला भी देखने को मिल सकता है.
मौजूदा दौरे में दुनिया के बेहतरीन ओपनर माने जाने वाले रोहित शर्मा ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2007 में की थी. टेस्ट उन्होंने 2013 से खेलना शुरु किया और इस फॉर्मेट में पिछले 3-4 साल से ही नियमित हैं. अबतक 52 टेस्ट में 10 शतक की मदद से 3677, 262 वनडे में 31 शतक की मदद से 10,709 और 148 टी 20 में 4 शतक की मदद से 3853 रन उनके नाम हैं.
विराट कोहली
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बेहतरीन फॉर्म हैं. विश्व कप 2023 में 765 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली को टी 20 विश्व कप को लेकर चर्चा में हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि बीसीसीआई विराट कोहली की जगह ईशान किशन को टी 20 विश्व कप में खिलाने पर विचार कर रहा है. ये खबर कोहली के लिए निराशाजनक है.
कोहली अपने करियर के आखिरी दौर में हैं अगर उन्हें टी 20 विश्व से बाहर किया जाता है तो फिर वे भी संन्यास ले सकते हैं. विराट ने 111 टेस्ट में 29 शतक जड़ते हुए 8676, 292 वनडे में 50 शतक लगाते हुए 13848 और 115 वनडे में 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाते हुए 4008 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- सूर्या-हार्दिक नहीं, राहुल द्रविड़ ने की इस खिलाड़ी को अफगानिस्तान सीरीज के लिए कप्तान बनाने की मांग!
ये भी पढ़ें- विराट कोहली की बहन अचानक चमकी किस्मत, पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिला मौका, वनडे सीरीज में करेंगी डेब्यू