Team India: देश में इस समय वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार देखने को मिल रहा है. अब तक टीम ने पांच मैच खेले हैं. पांचों जीत हासिल हो चुकी हैं. आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट भारत (Team India) के लिए बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के पास 12 साल बाद ये ट्रॉफी जीतने का मौका है.
इस टूर्नामेंट के बाद कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. मालूम हो कि वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले के बाद यानी 20 नवंबर को टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे. आइए आपको बताते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में...
Team India - रोहित शर्मा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय टीम (Team India)के कप्तान रोहित शर्मा का है। आपको बता दें कि वह 36 साल के हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक रोहित अगले विश्व कप तक 40 साल के हो जाएंगे. उनकी फिटनेस को देखते हुए उनका अगले 4 साल तक खेलना मुश्किल लग रहा है.
ऐसे में रोहित अपनी कप्तानी में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को जीतकर इस फॉर्मेट से संन्यास लेना चाहेंगे. आपको बता दें कि रोहित शर्मा मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनरों में से एक हैं. उनकी बल्लेबाजी के लाखों प्रशंसक हैं, जो चाहते हैं कि रोहित खेलते रहें लेकिन यह रोहित का आखिरी विश्व कप हो सकता है. हिटमैन ने 251 वनडे मैचों में 10,112 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं.
आर अश्विन
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय क्रिकेट टीम (Team India)के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन का है. आपको बता दें कि अश्विन पहले ही कह चुके हैं कि वह वनडे वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. संभव है कि वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद वह वनडे और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लें. हलाकि, वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं।
मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया की टीम में उन्हें आखिरी वक्त पर शामिल किया गया था. अक्षर पटेल के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम में जगह मिली है. 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे 37 वर्षीय अश्विन का यह आखिरी विश्व कप है. इस ऑफ स्पिनर ने 115 वनडे में 155 विकेट और 65 टी20 में 72 विकेट लिए हैं.
मोहम्मद शमी
लिस्ट में तीसरा नाम दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है, जो 33 साल के हो गए हैं. विश्व कप 2027 तक वह 37 साल के हो जाएंगे. एक तेज गेंदबाज के लिए 37 साल की उम्र तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्तर की फिटनेस बनाए रखना बहुत मुश्किल है. इसलिए, यह संभव है कि शमी वनडे विश्व कप के बाद वनडे प्रारूप से संन्यास ले सकते हैं.
टेस्ट और टी20 खेल सकते हैं. टी20 एक छोटा प्रारूप है जबकि टेस्ट एक लंबा प्रारूप है जिसमें गेंदबाज को आराम मिलता है. इसलिए वह इन दोनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं. आपको बता दें कि शमी ने टीम इंडिया (Team India) के 94 वनडे मैचों में 171 विकेट लिए हैं.