ये 3 भारतीय खिलाड़ी मुंह में चांदी की चम्मच लेकर हुए पैदा, एक का है Bollywood से कनेक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

Team India में खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है। लेकिन ये मौकों कुछ ही खिलाड़ियों को मिलता है। जिस खिलाड़ी को यह मौका मिलता है, उसे नाम, सम्मान और रुतबा के अलावा शोहरत भी मिलती है। जहां टीम इंडिया के लिए खेलने से कई खिलाड़ियों अमीर हुए हैं, वहीं टीम (Team India) में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जो टीममें आने से पहले ही खानदानी रईस थे।

ये खिलाड़ी मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए थे। इन खिलाड़ियों ने  हमेशा अपना जीवन शाही अंदाज में बिताया है और अभी तक अपनी शौहरत को बरकरार रखा हुआ है। आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिए उन खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं जो मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए थे। तो आइए जानते हैं इन खानदानी रईस खिलाड़ियों के बारे में......

TEAM INDIA के 5 खिलाड़ी जो हुए थे मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा, एक का है Bollywood से कनेक्शन

सौरव गांगुली

Saurav Ganguly

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हमेशा अपना जीवन शाही अंदाज में जिया है। गांगुली का परिवार बंगाल के सबसे अमीर परिवारों में से एक है। उन्होंने अपनी खानदानी शौहरत को अभी तक बरकरार रखा हुआ है। सौरव के पिता चंडीदास गांगुली का प्रिंट का काम था और वह शहर के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे।

मौजूदा समय में सौरव करीब 56 मिलियन डॉलर के मालिक हैं। इस बात का खुलासा खुद दादा ने किया है। संपन्न परिवार में पैदा हुए सौरव गांगुली को प्रिंस ऑफ कोलकाता भी कहा जाता है। सौरव गांगुली के घर की बात करें तो कोलकाता में उनका काफी बड़ा घर है। जिसमें दर्जनों कमरें हैं।

वहीं उसकी कीमत भी 40 करोड़ रुपए है। अचल संपत्ति के रूप में उनके पास 45 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। वहीं गांगुली के पास पास में कारों का एक बड़ा कलेक्शन भी है। वह ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज जैसी महंगी गाड़ियों के मालिक हैं।

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर

इंडिया क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में लोक सभा के सदस्य गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को एक धनी परिवार में हुआ था। उनके पिता दीपक गंभीर का कपड़ों का बिजनेस था।गंभीर के पास बचपन से ही सभी सुख-सुविधाएं थी।

लेकिन उन्हों इन सब सुविधाओं को नजरअंदाज किया और कड़ी मेहनत से अपना नाम बनाया।  बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक हैं। वे काफी प्रतिभाशाली भी है। अगर उनकी मौजूदा समय की संपत्ति की बात करें तो, दिल्ली के राजेंद्र नगर में गंभीर जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत 4 करोड़ बताई जाती है और इलाके में उनके 3 ऐसे घर हैं जिनकी कुल कीमत 15 करोड़ के करीब है।

इसके अलावा उनके पास नोएडा में भी पाँच करोड़ रुपये का एक फ्लैट है। अगर उनकी कुल रियल एस्टेट की बात करें तो इसकी कीमत करीब 28 करोड़ रुपए है।  पूर्व क्रिकेटर 116 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 100 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी है, जबकि पत्नी नताशा के पास सोने-चांदी के आभूषण के अलावा करीब 8 लाख के हीरे के आभूषण हैं। गंभीर के पास लगभग 1.27 करोड़ रुपयों के ऑटोमोबाइल्स हैं।

मंसूर अली खान पटौदी

Team India

नवाब मोहम्मद मंसूर अली खान पटौदी एक भारतीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान थे। पटौदी को 21 साल की उम्र में भारत का क्रिकेट कप्तान नियुक्त किया गया था, और उन्हें "वन ऑफ द ग्रेटेस्ट" के रूप में डिस्क्राइब किया जाता है। मंसूर अली विरासत से ही अमीर थे। मंसूर के पिता इफ्तिखार अली खान पटौदी स्वतंत्रता के बाद इंडिया में विलय होने से पहले पटौदी रियासत के अंतिम शासक थे।

इफ्तिखार की मौत के बाद पटौदी रियासत के 9वें नवाब मंसूर अली उर्फ टाइगर बनें। फेफड़ों की बीमारी के चलते सितम्बर 2011 में मंसूर का देहांत हो गया। नवाब परिवार के पास पटौदी पैलेस के नाम से एक महल है। मंसूर अली उर्फ ​​नवाब पटौदी की मृत्यु के बाद उसे महल परिसर में ही दफना दिया गया था। उनके अन्य पूर्वजों की कब्रें भी यहीं हैं।

Gautam Gambhir team india Saurav Gangauly