रणजी खेलने लायक भी नहीं है टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, फिर भी दक्षिण अफ्रीका में खेल रहे हैं टेस्ट

Published - 28 Dec 2023, 09:06 AM

रणजी खेलने लायक भी नहीं है Team India के ये 3 खिलाड़ी, फिर भी दक्षिण अफ्रीका में खेल रहे हैं टेस्ट

Team India: टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दोनों के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच जारी है. इस दौरान भारत का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है. भारत का बल्ले और गेंद दोनों ही विभाग में खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. इस मैच में लगभग हर खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. लेकिन 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन सबसे निराशाजनक रहा. उनके प्रदर्शन को देखते हुए भारत यह मैच हार सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये 3 खिलाड़ी

प्रसिद्ध कृष्ण

Prasidh Krishna

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा निराश करने वाला खिलाड़ी है डैब्यूटंट प्रसिद्ध कृष्णा हैं. आपको बता दें कि कृष्णा ने अब तक 15 ओवर में 4.07 की इकोनॉमी रेट से 61 रन दिए हैं और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया है. इस मैच में ये गेंदबाज वनडे मैच की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते पाए गए, जिसका खामियाजा टीम इंडिया (Team India) को भुगतना पड़ा. कृष्णा कि खराब गेंदबाजी के चलते दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 66 ओवर में 5 विकेट खोकर 256 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर भारत पर 11 रनों की बढ़त ले ली है.

शुभमन गिल

लिस्ट में दूसरा नाम आता है. टीम इंडिया (Team India)के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल. आपको बता दें कि इस मैच में गिल ने 12 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 2 रन बनाए और वह तेज गेंदबाज नांद्रे बर्जर का शिकार बने. यह गिल का टेस्ट में पहला खराब प्रदर्शन नहीं है. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भी ऐसा ही प्रदर्शन किया था. वहीं उन्होंने 2 मैचों की 3 पारियों में 22.50 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 45 रन बनाए हैं. उन्होंने एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगाया है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 29 रन रहा है. अब ऐसी ही स्थिति अफ्रीका में भी देखने को मिल रही है.

आर अश्विन

लिस्ट में तीसरा नाम ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का है. आपको बता दें कि अश्विन निस्संदेह टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज हैं. लेकिन वह इस मैच में अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर उन्हें टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में जगह मिली है. लेकिन वह इस रोल को पूरी तरह से पिरो नहीं पाए हैं. बल्लेबाजी में उन्होंने 11 गेंदों में 8 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में उन्होंने 8 मैचों में 19 रन दिए हैं और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है. यही कारण है कि टेस्ट में भारत के प्रमुख खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया बककफूट पर है.

ये भी पढ़ें : अफ्रीका को मिला राहुल द्रविड़ के टक्कर का खिलाड़ी, गेंदबाजों का करियर बर्बाद करने का रखता है दम, आउट होने का नहीं लेता नाम

Tagged:

shubman gill team india IND VS SA r ashwin Prasidh Krishna
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर