हैदराबाद में टीम इंडिया ने जमकर बहाया पसीना, तो रोहित-जडेजा गिल ने लगाए चौके-छक्के, प्रैक्टिस का VIDEO वायरल

Published - 23 Jan 2024, 08:22 AM

Team India practiced before the first match of IND vs ENG test series watch video

Team India: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए तैयार है. सीरीज़ का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले दोनों टीमें हैदराबाद पहुंच चुकी है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 को देखते हुए दोनों टीमों के लिए ये सीरीज़ काफी अहम मानी जा रही है. वहीं पहले मुकाबले को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों ने हैदराबाद के मैदान पर जमकर पसीना बहाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Team India के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस में बहाया पसीना

सीरीज़ का आगाज़ शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने 23 जनवरी को मैदान में जमकर पसीना बहया, जिसका विडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ी बस से उतर कर मैदान की तरफ जा रहे हैं. इस दौरान खिलाड़ी व्यायाम के अलावा फिटनेस करते हुए भी नज़र आए. कप्तान रोहित शर्मा स्लिप कैच की तैयारियां करते हुए देखे गए.

इसके अलावा इंग्लैंड के कोच ब्रेडन मैक्कलम भी भारतीय खिलाड़ियों से बात करते हुए दिखाई दिए. बाद में भारतीय बल्लेबाज़ो ने नेट पर खूब प्रहार किया. वीडियो को इंटरनेट की दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो-

सीरीज़ से पहले टीम इंडिया को झटका

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती 2 मैच के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया था. हालांकि 22 जनवरी को विराट कोहली ने अपने नीजी कारणों से शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए सीरीज़ से अपना नाम वापिस ले लिया. इस सीरीज़ में विराट काफी अहम हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक तीनो फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट ने 84 मैच में 3970 रन बनाए हैं, जबकि सचिन के नाम 69 मैच में 3990 रन हैं.

इंग्लैंड का पलड़ा भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों देशों के बीच अब तक 131 टेस्ट मैच खेला गया है, जिसमें इंग्लैंड ने 50 मैच को अपने नाम किया है, जबकि भारत ने 31 मुकाबलों में बाज़ी मारी है, जबकि कुल 50 मुकाबले ड्रा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 24 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, 5 को मिला डेब्यू

Tagged:

shubman gill team india Rohit Sharma yashasvi jaiswal Ind vs Eng
Alsaba Zaya

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।