Team India: भारत में हाल ही में लोकसभा चुनाव का रिज़ल्ट सामने आया है, जिसमें क्रिकेट जगत की कई हंस्तियों ने चुनाव लड़ा और उसमें विजयी प्राप्त की. वहीं कुछ खिलाड़ियों को पार्टी ने टिकट नहीं दिया. लोकसभा 2024 चुनाव में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान ने टीएमसी पार्टी से बहरामपुर सीट से चुनाव लड़ा और शानदार जीत हासिल की.
वहीं 1983 में भारत को विश्व विजेता बनाने वाले कीर्ति आजाद ने भी टीएमसी की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए पश्चिम बंगाल की सीट वर्धमान- दुर्गापुर से चुनाव लड़ा और जीते. लेकिन इस लेख में हम आपको टीम इंडिया (Team india) के तीन ऐसे खिलाड़ी का नाम बताने वाले हैं, जिन्होंने राजनीति की पिच पर कदम तो रखा लेकिन अपना सिक्का जमाने में विफल रहे.
मोहम्मद कैफ
- पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा समय में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कॉमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ का लिस्ट में पहला नाम आता है. कैफ ने अपने इंटरनेशल क्रिकेट की समाप्ति के बाद साल 2014 में फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था.
- कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए कैफ को करारी हार का सामना करना पड़ा. कैफ ने खूब चुनाव प्रचार किया. लेकिन टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को जीत नहीं मिल सकी.
- भारत के लिए कैफ ने 13 टेस्ट मैच में 32.84 की औसत के साथ 624 रनों को अपने नाम किया है, जबकि 125 वनडे मुकाबले में उन्होंने 32.01 की औसत के साथ 2753 रन बनाए हैं.
एस श्रीसंत
- आईपीएल मैच फिक्सिंग के कारण एस श्रीसंत का करियर अर्श से फर्श पर आ गया था. कभी टीम इंडिया (Team India)की ओर से वनडे विश्व कप 2011 फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ अहम भूमिका निभाने वाले श्रीसंत ने अपने इंटरनेशल करियर के बाद राजनीति की दुनिया में कदम रखा.
- साल 2016 केरला विधानसभा चुनाव में उन्हें भारतीय जनता पार्टी का साथ मिला. उन्हें तिरुवनंतपुरम विधानसभा सीट से टिकट भी मिला. लेकिन वे इस चुनाव में कामयाब नहीं हो सके.
- इस चुनाव में उन्हें 34,764 वोट मिले थे. टीम इंडिया की ओर से श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट मैच में 87 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. वहीं 53 वनडे मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 75 विकेट झटके, जबकि 10 टी-20 मैच में उनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं.
मनोज प्रभाकर
- कभी पर्सनल लाइफ तो कभी फिक्सिंग का शिकार हुए मनोज प्रभाकर का लिस्ट में आखिरी नाम आता है. साल 1996 में प्रभाकर ने कांग्रेस की सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी.
- उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद प्रभाकर दिल्ली और राजस्थान रणजी टीम के हेड कोच पद पर कार्यरत रहे. लेकिन बाद मे कुछ विवादों के कारण इस्तीफा सौंपना पड़ा.
- इसके बाद उन्हें नेपाल क्रिकेट टीम का कोच बनने का मौका मिला. कुछ साल बाद उन्होंने नेपाल हेड कोच पद से इस्तिफा दे दिया.
- टीम इंडिया (Team India) के लिए मनोज ने 39 टेस्ट मैच में 96 विकेट हासिल किया है, जबकि 130 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 157 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. वहीं बल्लेबाज़ों में उनके नाम टेस्ट में 1600 रन मौजूद है. जबकि वनडे मे इस खिलाड़ी ने 1858 रनों को अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के लिए हुई 15 सदस्यीय टीम के चयन से खफा हैं रोहित शर्मा, आयरलैंड के खिलाफ बयान देकर मचाई सनसनी