टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, 32 की उम्र में बनाया गया कप्तान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team india , Mayank Agarwal , Ranji Trophy

Team India: टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट मैच सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन मैदान पर जारी है। एक तरफ भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेल रहा है। वहीं भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है, जिसे सिर्फ स्क्वॉड मेें ही नहीं बल्कि कप्तान भी बना दिया गया है। आखिर कौन है ये खिलाड़ी, आइये जानते हैं हमारे इस लेख के जरिए...

Team India के इस अनुभवी खिलाड़ी को मिली कप्तानी

publive-image

दरसअल टीम इंडिया (Team India)के अनुभवी ओपनर मयंक अग्रवाल को कप्तानी सौंपी गई है। मयंक अग्रवाल रणजी ट्रॉफी में कप्तानी करते नजर आएंगे। इस बार उन्हें आगामी रजनी ट्रॉफी सीज़न में पहले 2 मैचों के लिए कर्नाटक टीम की कप्तानी सौंपी गई है। उनके साथ निकिन जोस को आगामी सीजन में कर्नाटक की रणजी टीम के लिए उप-कप्तान का पद सौंपा गया है। इसके अलावा विकेटकीपर केएल राहुल को टीम में मौका नहीं दिया गया है। इसके पीछे का कारण यह है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच जनवरी-फरवरी महीने में सीरीज खेली जाएगी।

घरेलू सीजन में मयंक अग्रवाल ने किया था शानदार प्रदर्शन

6,6,4,4,4,4... देवधर ट्रॉफी में गरजा Mayank Agarwal का बल्ला, बैजबॉल अंदाज में ठोकी फिफ्टी, तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

मयंक अग्रवाल ने मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट खेला। इसके बाद से वह टीम इंडिया(Team India) से बाहर हैं। उस मैच में मयंक ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे। इसके बाद वह टीम से बाहर है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार था। अग्रवाल ने 2022-23 के घरेलू सीज़न में नौ मैचों में 990 रन बनाए। इसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। अगर रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के पहले मैच की बात करे तो टीम अपना पहला मैच 5 से 8 जनवरी तक हुबली में पंजाब के खिलाफ खेलेगी। दूसरा मैच 12 से 15 जनवरी के बीच गुजरात के खिलाफ अहमदाबाद में खेला जाएगा।

मयंक अग्रवाल का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन

इसके अलावा मयंक अग्रवाल के टीम इंडिया (Team India) में प्रदर्शन की बात करे तो 32 वर्षीय ने भारत के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में मयंक ने 4 शतकों की मदद से 1488 रन बनाए हैं। वनडे में वह 17.20 की औसत से सिर्फ 86 रन ही बना सके। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 94 मैचों में 7120 रन बनाए हैं।

रणजी ट्रॉफी के लिए कर्नाटक टीम का ऐसा है स्क्वॉड

मयंक अग्रवाल (कप्तान), रविकुमार समर्थ, देवदत्त पड्डिकल, निकिन जोस, मनीष पांडे, शुभांग हेगड़े, सरथ श्रीनिवास, विशाख विजयकुमार, वासुकी कौशिक, विदवत कावेरप्पा, के शशिकुमार, सुजय सातेरी, डी निश्चल, एम वेंकटेश, किशन एस बेदारे, एसी रोहित कुमार.

ये भी पढ़ें : अफ्रीका को मिला राहुल द्रविड़ के टक्कर का खिलाड़ी, गेंदबाजों का करियर बर्बाद करने का रखता है दम, आउट होने का नहीं लेता नाम

team india Ranji trophy MAYANK AGARWAL Karnataka Cricket Team