27 मई को संन्यास का ऐलान करंगे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी! तीनों भारत को जिता चुके हैं ICC ट्रॉफी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
27 मई को संन्यास का ऐलान करंगे Team India के ये 3 खिलाड़ी! लिस्ट में ईशांत शर्मा का नाम भी शामिल

टीम इंडिया (Team India) में जगह पाने के लिए युवा खिलाड़ियों की लंंबी कतार है. लेकिन, कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते मौका मिल पाना एक चुनौती बना हुआ है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी कई सीनियर्स प्लेयर्स को वापसी मौका नहीं मिल रहा है. ऐसे में तंग आकर भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी मई के अंत तक तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं.  इस लिस्ट में टेस्ट क्रिकेट में 300 से अधिक विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा का भी नाम शामिल है जो साल 2016 से भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.

1. ईशांत शर्मा

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की कभी तूती बोलती थी. वह भारतीय टीम की बॉलिंग युनिट का अहम हिस्सा हुआ करते थे. लेकिन, आज शर्मा वापसी के लिए दर ब दर की ठोकरे खा रहे हैं. लेकिन, भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं.ईशांत को आखिरी बार साल 2016 में खेलते हुए देखा गया था.

करीब 8 साल होने जा रहे हैं. 35 वर्षीय गेंदबाज को वापसी का कोई चांस नहीं मिला है. इन दिनों DC की ओर आईपीएल खेल रहे हैं. 26 मई को फाइनल खेला जाएगा. जिसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट के बिदा लेने का मन बना सकते हैं. बता दें शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 311 विकटे चटकाई है. जबकि वनडे में 115 और टी20 में 8 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

2. शिखर धवन

शिखर धवन ने चयनकर्ताओं द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट से नजर अंदाज किया जा रहा है. युवा टैलेंट के चलते उनकी वापसी टीम इंडिया (Team India) में मुश्किल दिख रही है. धवन बढ़ती उम्र औ खराब फिटनस के चलते अपने करियर के अंतिम पड़ाव से गुजर रहे हैं. आईपीएल 2024 में पंजाब का हिस्सा है. लेकिन, कंधे की इंजरी के चलते मैदान से बाहर है. ऐसे माना जा रहा है कि दिनेश कार्तिक की तरह आईपीएल खत्न होने के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

शिखर धवन ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेंट में क्रिकेट खेला है.  इस दौरान वह 30 शतक भी लगाने में सफल रहे. धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट खेले हैं. जिसमें  7 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 2315 रन बनाए हैं. वनडे में 167 मैचों में 6793 रन अपने खाते में जोड़े हैं इस दौरान  17 शतक और 39 अर्धशतक जमाए, वहीं टी20 फॉर्मेट में 68 मुकाबलों में 1759 रन बनाए हैं.

3. आर अश्विन

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का है. उनकी गिनती भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. इसकी वजह यह कि उन्होंने टेस्ट में 500 से अधिक विकेट अपने खाते में जोड़े हैं. लेकिन, 37 वर्षीय अश्विन के पास अब ज्यादा समय नहीं है. सफेद बॉल फॉर्मेट में उन्हें कम ही मौके मिल पर रहे है.

बता दें आखिरी बार टी20 में उन्हें साल 2022 में भारत के लिए खेलते हुए देखा गया था. जब से उनकी एंट्री भारतीय टीम में नहीं हुई है. ऐसे में वह कई बार संन्यास लेने का मन बना चुके हैं. लेकिन इस बार IPL खत्म होने के बाद अपने इस फैसले पर पुख्ता मोहर लगा सकते हैं. बता दें कि अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट में 516, वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट ली है.

यह भी पढ़े: 25 मई को अजीत अगरकर सुधारेंगे बड़ी गलती, टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम की 15 सदस्यीय टीम से इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर!

shikhar dhawan r ashwin indian cricket team ishant sharma