Team India में चल रही है इन 3 खिलाड़ियों की दादागिरी, कोच-कप्तान की भी सुनने को नहीं है राजी
Team India में चल रही है इन 3 खिलाड़ियों की दादागिरी, कोच-कप्तान की भी सुनने को नहीं है राजी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

10 साल से आईसीसी ट्रॉफी का इंतेजार कर रही टीम इंडिया (Team India) का इंटरनेशनल क्रिकेट के प्रति अनुशासन और लगन सवालों के घेरे में हैं। इंडियन प्रीमियर लीग की चका-चौंध ने कई भारतीय क्रिकेटरों की आंख पर शोहरत की पट्टी बांध दी है। जिसके बाद उनकी नजरों में आईपीएल के मुकाबले इंटरनेशनल क्रिकेट का मूल्य कुछ हद तक कम हो चुका है।

ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) में अपनी मनमानी चलाते हैं, उदाहरण के तौर पर बड़े टूर्नामेंट में तो अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे लेकिन द्विपक्षीय सीरीज से परहेज कर लेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दौरान भी ऐसा देखा गया है। जहां संभवतः 3 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 की निकटता को देखते हुए खेलने से मना कर दिया।

1. विराट कोहली (Team India)

टीम इंडिया में चल रही है इन 3 खिलाड़ियों की दादागिरी, कोच-कप्तान की भी सुनने को नहीं है राजी
Virat Kohli

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का है, उन्होंने निजी कारणों के चलते भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से आराम मांगा है। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने ऐसा कुछ किया हो। इससे पहले साल 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी विराट कोहली अपनी बेटी वामीका के जन्म के लिए टीम इंडिया (Team India) को मझदार में छोड़ आए थे। हालांकि वहां से अजिंक्य रहाणे ने कमान संभाली और भारत ने युवा खिलाड़ियों के बूते ऐतिहासिक जीत हासिल की।

गौरतलब है कि विराट कोहली ने 20 जून 2011 को टेस्ट डेब्यू किया था। उनके पदार्पण के बाद से भारत ने 128 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 113 में विराट ने शिरकत की है। यानि की अपने पूरे करियर में उन्होंने सिर्फ 11 प्रतिशत मैच ही छोड़े हैं। जिसमें से 5 मैच तो पिछले 3 साल में छोड़े गए हैं। कारण चाहे जो भी हो उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया (Team India) को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें – 6,6,6,4,4,4… हार्दिक पंड्या की जगह खाने आया उनका ही पाला हुआ शेर, T20 वर्ल्ड कप में करेगा रिप्लेस! रोहित का है फेवरेट

2. ईशान किशन (Team India)

टीम इंडिया में चल रही है इन 3 खिलाड़ियों की दादागिरी, कोच-कप्तान की भी सुनने को नहीं है राजी

ईशान किशन (Ishan Kishan) का मुद्दा इन दिनों गरम है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से आराम मांगने वाले इस खिलाड़ी को उसके बाद से एक भी बार टीम इंडिया का हिस्सा (Team India) नहीं बनाया गया है। इस बीच ईशान और बीसीसीआई प्रबंधन के बीच तनातनी की कई खबरे सामने आई है। जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया जब भारत आई तो 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले 2 मैच में फिफ्टी जड़ने के बाद ड्रॉप होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ने नाराजगी जताई।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टेस्ट सीरीज में उनकी जगह केएल राहुल को दस्ताने थमा दिए गए। इस प्रकरण के बाद ईशान ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए टीम इंडिया से बाहर होने का फैसला किया। वहीं राहुल द्रविड़ ने एक इंटरव्यू की दौरान कहा कि ईशान किशन को रणजी खेलकर अपनी दावेदारी दोबारा साबित करनी होगी। अब 16 फरवरी से रणजी का आखिरी सत्र शुरू हो चुका है। जिसमें ईशान किशन खेलते हुए नजर नहीं आए हैं।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse