WI vs IND: T20 WC टीम में जगह बनाने का इन 4 खिलाड़ियों के पास है मौका, प्रदर्शन किया तो ऑस्ट्रेलिया की टिकेट पक्की
Published - 28 Jul 2022, 09:36 AM

Table of Contents
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। भारतीय टीम (Team India) के चयनकर्ता इस सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। यहां अच्छा या खराब प्रदर्शन करना खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होगा। इस अहम सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखाकर ये खिलाड़ी आगमी टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया (Team India) में जगह बना सकते हैं।
टीम इंडिया (Team India) को कुछ महीनों में टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भरनी है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ी इस सीरीज में अपने अच्छे प्रदर्शन का नजराना पेश कर टी20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की कर सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस दौरे में अच्छा प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।
Team India के ये खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप के लिए पेश कर सकते हैं दावेदारी
दीपक हुड्डा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारत (Team India) के स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा का है। दीपक हुड्डा इस समय बेहद ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में डेब्यू करने वाले दीपक ने कुछ ही समय में क्रिकेट गलियारों में एक अलग पहचान बना ली है। । दीपक अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाजों पर दबाव बनाने का काम करते हैं। 27 साल के इस बल्लेबाज का टी20 और वनडे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन रहा है।
अगर दीपक के अब तक के टी20 क्रिकेट की बात करे तो हुड्डा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल की 6 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 205 रन बनाए हैं। इस दौरान दीपक का औसत 68.33 और 170 से भी ज्यादा का स्ट्राइक रेट रहा। इसके अलावा दीपक उन भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने टी इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा है। अब अगर दीपक विंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज में भी दमदार प्रदर्शन दिखाते हैं,तो उनकी वर्ल्ड कप टीम में जगह लगभग तय है।
ईशान किशन
वेस्टइंडीज दौरे की वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले संजू सैमसन को इस सीरीज में ईशान किशन की जगह मौका मिला। ईशान की खराब फॉर्म होने की वजह से उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा। चूंकि टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में ईशान को टीम में खेलने का मौका मिल सकता है। लेकिन ईशान को इन मौकों को भूनना होगा, ताकि उनका टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन हो जाए।
विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में ईशान किशन ऋषभ पंत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। आईपीएल में बड़ा नाम रखने वाले इस बल्लेबाज ने कई मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं। ईशान किशन ने 75 आईपीएल मैचों में 1870 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 12 अर्धशतक भी बनाए हैं। ईशान ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 3 वनडे और 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
रवि बिश्नोई
टीम इंडिया (Team India) के युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई को टीम के लिए खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। उन्होंने टीम के लिए कुछ गिने-चुने मुकाबले ही खेले हैं। रवि ने अपना टी20 डेब्यू 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। इस साल डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई ने अब तक टी20 की छह पारियों में गेंदबाजी करवाई है। जिसमें उन्होंने 25.57 के औसत से 7 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 7.46 का रहा है। इसके अलावा रवि ने आईपीएल के कई मुकाबलों में गेंदबाजी करवाई है।
आईपीएल में अब तक के खेले गए 37 मुकाबले में रवि ने 37 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 7.53 का रहा। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में भी रवि टीम का हिस्सा थे। इस मैच में उन्होंने टीम के लिए 2 विकेट लिए थे। अब अगर उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिल जाता है तो उनको टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) की दावेदारी पेश करने के लिए अच्छा परफॉर्म करना होगा।
कुलदीप यादव
वेस्टइंडीज में टी20 सीरीज में कुलदीप यादव चोट से उबरकर एक बार फिर वापसी करेंगे। बाएं हाथ के स्पिनर, जो थोड़े समय के लिए भारत (Team India) की सफेद गेंद की प्लेइंग इलेवन में लगातार मौजूद थे, ने हाल ही में कई फिटनेस मुद्दों से जूझ रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I मैच से पहले नेट्स में बल्लेबाजी करते समय उनके दाहिने हाथ पर चोट लगने के बाद उन्हें श्रृंखला से बाहर कर दिया गया था। कुलदीप के लिए यह एक बड़ी निराशा थी क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2022 में दिल्ली की राजधानियों (डीसी) के लिए प्रभावित किया।
14 मैचों में, उन्होंने 19.95 की औसत और 8.44 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए। अपना फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद कुलदीप अब मौका मिलने पर वेस्टइंडीज में अपनी छाप छोड़ने के इच्छुक होंगे। 27 वर्षीय का T20I रिकॉर्ड अच्छा है, उन्होंने 24 मैचों में 14.75 की औसत और 7.07 की इकॉनमी रेट से 41 विकेट लिए हैं। टी20 विश्व कप को देखते हुए भारतीय चयनकर्ता यह देखने के लिए उत्सुक होगा कि क्या कुलदीप फिर से अपना जादू बिखेर सकते हैं।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर