देश से ज्यादा पैसे से प्यार करते हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, IPL के लिए टीम इंडिया को देते हैं धोखा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
देश से ज्यादा पैसे से प्यार करते हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, IPL के लिए Team India को देते हैं धोखा

Team India:आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग क्रिकेट है और यही वजह है कि इसमें दुनिया भर के स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए पहुंचते हैं. दुनिया की सबसे बड़ी लीग में खिलाड़ियों को दौलत के साथ शोहरत भी मिलती है. हालांकि कुछ खिलाड़ी आईपीएल को टीम इंडिया (Team India) की तुलना में अधिक तरजीह देते हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में, जो भारतीय टीम से ज्यादा आईपीएल फ्रेंचाइजी को अधिक पसंद करते हैं.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)

publive-imageटीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या आईपीएल को खासा पसंद करते हैं. इस बात का अंदाज़ लगाया जा सकता है कि वे फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. उन्होंने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टी की थी कि वे भारत के लिए रेड बॉल नहीं खेलना चाहते हैं. टीम इंडिया को अब भी टेस्ट प्रारूप में पंड्या जैसे ऑलराउंडर की ज़रूरत है, लेकिन वे इन दिनों आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुट चुके हैं.

पंड्या ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि उन्होंने केवल 1 साल ही भारत के लिए टेस्ट मैच खेला. उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद वे भारतीय टेस्ट टीम में नज़र नहीं आए. उन्होंने अब अपना ध्यान वनडे और टी-20 फॉर्मेट पर दिया है.

ईशान किशन (Ishan Kishan)

publive-image

ईशान किशन को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए हिस्सा बनाया गया था,जिसके बाद उन्होंने इस सीरीज़ से आराम मांगा था. फिलाहाल वे भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज़ के लिए उपलब्ध नहीं है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलने से भी मना कर दिया और चयन के लिए अपनी उपलब्धता स्पष्ट नहीं की,

जबकि कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान रणजी में भाग लेकर टीम इंडिया के लिए अपनी उपलब्धता स्पष्ट कर सकते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईशान, इंग्लैंड सीरीज़ में भाग लेना नहीं चाहते हैं, बल्कि वे इन दिनों आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुट चुके हैं.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

IND vs ENG: Shreyas Iyer

टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर भी भारतीय टीम की बजाय आईपीएल को अधिक तरजीह देते हैं. इंग्लैंड सीरीज़ से ड्रॉप होने के बाद अय्यर रणजी ट्रॉफी 2023-24 में अब तक हिस्सा लेते हुए नज़र नहीं आए हैं, जबकि वे चाहते तो रणजी खेलकर अपनी खराब फॉर्म को वापिस पा सकते थे, लेकिन उन्होंन रणजी के अलावा आईपीएल 2024 की तैयारियों पर ज़ोर देना सही समझा.

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट मैच में 36.86 की औसत के साथ 811 रनों को अपने नाम किया है, जबकि 59 वनडे मैच में उन्होंने 49.65 की औसत के साथ 2383 रन बनाए हैं. वहीं 51टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 30.67 की औसत के साथ 1104 रनों को अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने टीम इंडिया को सरेआम बनाया पागल, BCCI अधिकारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जल्द होगी कार्रवाई

ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बन सकते ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’, नंबर-4 पर मौजूद इस इंग्लिश बल्लेबाज का दावा सबसे मजबूत

team india hardik pandya shreyas iyer ISHAN KISHAN