Team India के ये 5 खिलाड़ी शादीशुदा महिलाओं को दे बैठे थे दिल, एक ने तो 10 साल बड़ी गर्लफ्रेंड से रचाई शादी

author-image
Mohit Kumar
New Update
team india

Team India के खिलाड़ियों पर भारत देश में पैनी नजर रखी जाती है। अपने मैदान के अंदर खेलने से लेकर मैदान के बाहर उनकी निजी जिंदगी तक भी चर्चा का विषय है। इस बात पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं कि किसका अफेयर चल रहा है और किसने किससे शादी की। क्रिकेटरों की प्रेम कहानी लोगों की नजरों में बनी रहती है। कई भारतीय क्रिकेटरों की प्रेम कहानी अलग है।

क्रिकेट खिलाड़ियों की जिंदगी ग्लेमर से सराबोर रहती है। Team India के खिलाड़ियों  द्वारा की गई एक-एक गतिविधि समाज में चर्चा का विषय बन जाती है। इसी बीच भारत के कुछ ऐसे क्रिकेटर हुए हैं जिन्होंने तलाकशुदा महिलाओं से शादी की है। आज इस लेख के जरिए हम आपको 5 ऐसे भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने तलकशुदा महिलाओं पर दिल हार कर उनको अपना जीवन साथी बनाया था।

1. वेंकटेश प्रसाद

publive-image

Team India के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) लंबे समय पर भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाजी का चेहरा रहे हैं। वेंकटेश प्रसाद ने एक तलाकशुदा महिला जयंती से शादी की। इन दोनों की पहली मुलाकात प्रसाद के दोस्त और भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के जरिए हुई थी। यहीं से दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा। जयंती तलाकशुदा है, इसका प्रसाद पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने जयंती से शादी कर ली।

वेंकटेश प्रसाद ने साल साल 1996 में जयंती से शादी की थी। इसी साल वेंकटेश अय्यर और पाकिस्तानी बल्लेबाज सोहेल के बीच ऐतिहासिक किस्सा हुआ था। ये खिलाड़ी 90 के दशक में Team India का जरूरी हिस्सा हुआ करता था। टीम इंडिया के लिए वेंकटेश प्रसाद ने 33 वनडे मैचों में 96 विकेट हासिल किए। जबकि 161 वनडे मैचों में प्रसाद के नाम 196 विकेट हैं। उन्होंने साल 2005 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

2. अनिल कुंबले

publive-image

Team India के इतिहास के सबसे बड़े मैच विनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) भी तलाकशुदा महिला के प्यार में गिर गए थे। उन्होंने 1999 में चेतना से शादी की। चेतना का भी उस समय तक तलाक हो चुका था और उनकी एक बेटी भी थी। शुरुआत में चेतना और अनिल के बीच गहरी दोस्ती हो गई और बाद में प्यार हो गया। इन दोनों का एक बेटा और एक बेटी है। कुंबले ने चेतना की पहली बेटी को भी पाला है।

अनिल कुंबले Team India के ऑल टाइम बेस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किए जाने वाले शख्स है। एक गेंदबाज के तौर पर कुंबले ने क्रिकेट के मैदान में तमाम रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। एक पारी में 10 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड भी कुंबले के नाम पर है। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट हासिल किए हैं। वहीं अगर इनके वनडे करियर की बात कि जाए तो कुंबले ने 271 वनडे मैचों में 337 विकेट झटके हैं। क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद कुंबले ने बतौर कोच भी टीम इंडिया को अपनी सर्विस दी है।

3. मुरली विजय

publive-image

Team India के लिए टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले मुरली विजय (Murli Vijay) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इस खिलाड़ी की शादी का मसला विवादों से घिरा हुआ रहा है। क्योंकि उन्होंने निकिता नाम की एक महिला से शादी की जो उनके दोस्त और प्रसिद्ध क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी थी। विजय और निकिता का अफेयर था। निकिता ने कार्तिक को अलविदा कहने के बाद विजय के साथ सात फेरे लिए।

साल 2012 में तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच एक महत्वपूर्ण विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेला जा रहा था। इस मैच के दौरान कार्तिक को अपनी पत्नी के मुरली विजय के साथ संबंध के बारे में पता चला था। इसके बाद साल 2018 में इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरे पर साथ बल्लेबाजी भी की थी।

4. मोहम्मद शमी

publive-image

मौजूदा समय में Team India के सबसे घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी (Mohammed Shami) की निजी जिंदगी बीते कुछ सालों से विवादों का हिस्सा बन गई है। मोहम्मद शामी ने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की थी। हसीन पेशे से एक चीयर लीडर थी और उनका पहले पति से तालाक हो चुका था, शामी का परिवार की ओर से इस शादी को लेकर खासी नाराजगी जाहिर की गई थी। लेकिन उन्होंने अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर हसीन जहां से शादी की थी।

साल 2018 में मोहम्मद शामी की पत्नी हसीन जहां ने शामी पर उनके साथ मारपीट और दूसरी औरतों के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया था। इसके अलावा हसीन की ओर से शामी के भाई के खिलाफ छेड़छाड़ और रेप जैसे संगीन अपराध के आरोप लगाए थे। इसके बाद से हसीन और मोहम्मद शामी बिना तलाक लिए एक दूसरे से अलग जिंदगी बिता रहे हैं।

5. शिखर धवन

dhawan and aesha

Team India के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आयशा मुखर्जी से साल 2012 में शादी की थी। आयशा ब्रिटिश बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती है और आयशा शिखर धवन से उम्र में 10 साल बड़ी भी है। आयशा ने अपने पहले पति से तलाक के बाद शिखर धवन से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम जोरावर है। इसके अलावा आयशा को अपने पहले पति के साथ दो बेटी भी है।

हैरानी की बात ये है कि आयशा और शिखर धवन के बीच पिछले साल डिवोर्स हो गया है। आयशा ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की थी। इससे पहले आयशा को शिखर धवन के मैच के दौरान स्टेडियम में जोरावर के साथ कई बार देखा जाता रहा है। पिछले साल अचानक इस जोड़ी के अलग होने की खबर से शिखर धवन के फैंस को झटका लगा था।

Anil Kumble shikhar dhawan team india Mohammed Shami Venkatesh prasad