भारत में हर साल करवा चौथ (Karva Chauth) बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं इस साल भी गुरुवार यानी 13 अक्तूबर को पति की लंबी उम्र के लिए को सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा. जिसमें महिलाएं भारतीय संस्कृति के अनुसार सजती संवरती हुईं नजर आईं. इस दिन के लिए विवाहित महिलाओं के द्वारा कुथ खास तरह की तैयारियां की जाती है. जिसमें अपने हाथों में साजन के नाम की महंदी लगवाना. साड़ी पहनकर 16 श्रृंगार करना. भला ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की धर्म- पत्नियां कैसे पीछे रह सकती थी. इस अवसर पर भारत के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की. जिसमें उनकी पत्नियां चाद के रूप में भारतीय खिलाड़ियों को निहारती हुई नजर आ रही है.
Team India खिलाड़ियों ने कुछ ऐसे मनाया करवा चौथ
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और उनकी पत्नी जया भारद्वाज भला कौन भूल सकता है. जिन्होंने अपने प्यार का इजहार आईपीएल के दौरान लाइव मैच में किया था. ऐसे में यह खूबसूरत जोड़ा अपना पहला करवा चौथ बनाना कैसे भूल सकता था. चाहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियों शेयर कि है. जिसमें उनकी पत्नी जया भारद्वाज पूरे रीति रिवाज के साथ दीपक चाहर की आरती उतारी हुई नजर आ रही है. जया शादी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.
धनश्री ने चहल के साथ वीडियो कॉल पर खोला अपना व्रत
टेक्नॉलॉजी आज दुनिया में पूरी तरह से कौने-कौने में अपने पैर पसार चुकी है. आज के इस डिजिटल युग में कोई भी इससे अछूचता नहीं रहा है. वैसे टेक्नॉलॉजी के जीतने नुकसान है उसके कहीं गुना ज्यादा फायदे होते हुए भी दिखाई देते है. जिसका सदउपयोग करवा चौथ (Karva Chauth) वाले दिन टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री करतीं हुई नजर आई.
दरअसल चहल 16 तारीख से शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. जिसके चलते धनश्री ने अपना व्रत वीडियों कोलिंग के जरिए भारत में ही खोला. इस दौरान यह कपल मस्ती करता हुआ भी नजर आया. उन्होंने इस वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ऑस्ट्रेलिया वाला करवाचौथ". जिस पर चहल ने चहल ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ''मेरी क्यूट पत्नी को करवा चौथ की बधाई. लव यू।'
सुरैश रैना ने इस अंदाज में किया विश
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. यही कारण की फैंस उनके फोटोज और वीडियोज पर प्यार जताना नहीं भूलते. रैना ने भी सोशल मीडिया पर करवा चौथ वाले दिए एक वीडियो शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने प्यार भले अंदाज में वीडियो पर कैप्शन लिखा, 'सभी प्यारे जोड़ों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान इस शुभ दिन पर आप सभी को प्यार और खुशियां प्रदान करें!
भज्जी ने करवा चौथ वाले दिन भी कर बीवी की खींचाई
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कॉमेंट्री करते हुए नजर आते हैं. उन्होंने करवा चौथ वाले दिन भी मजाक करने का मौका नहीं गंवाया. उन्होंने इस अवसर पर अपनी पत्नी Geeta Basra का सोल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा, "चलो एक दिन खाना नहीं खाया, अब साल भर मेरा दिमाग खाना"
बता दें कि इस फोटो में गीता बसरा लाल साड़ी में कहर ढा रही है. इस दौरान वो पूरे भारतीय लिबाज में नजर आईं माथे टीका हाथो में चूड़ा गले में हार और हाथों में छन्नी. मानों की वो जमीन पर अपने चांद का उतरने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही हो. वैसे करवा चौथ पहले भारत के कुछ ही हिस्सों में बनाया जाता था, लेकिन धीरे- धीरे करवा चौथ को भारत में अब एक पर्व के तौर पर बनाया जाने लगा है.