सिर्फ IPL खेलने लायक रह गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक को तो माना जा रहा था अगला भारतीय कप्तान
Published - 10 Aug 2024, 06:27 AM

IPL: टी20 प्रारूप से रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया नए दौर से गुजर रही है. युवा खिलाड़ियों के युग की शुरूआत हो चुकी है. जबकि सीनियर खिलाड़ी खुद ही टीम इंडिया से दूरी बनाते दिख रहे हैं. लेकिन, 3 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में मौके दिए जाने चाहिए थे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और ये खिलाड़ी IPL प्लेयर ही बनकर रह गए. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं.
1. युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया के लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल IPL में शानदार प्रदर्शन करते हैं. यह बात किसी से छिपी नहीं हैं. साल 2024 में सबसे सबसे ज्यादा 18 विकेट लेने पर 10वें पायदान पर रहे. चहल ने साल 2022 में सबसे ज्यादा 27 विकेट लिए. इसी के साथ वह पर्पल कैप लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए थे.
लेकिन, ऐसा लगता है कि चहल की टीम इंडिया में एंट्री बैन हो चुकी है. क्योंकि शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ मौका नहीं दिया गया, जबकि कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला.
2. संजू सैमसन
संजू सैमसन टैलेंटेड खिलाड़ियों में एक हैं. इंटरनेशनल में तकनीकी रूप से बड़ी पारी खेलने में पूरी तरह से सक्षम है. लेकिन, संजू को बहुत कम ही मौके मिल पाते हैं. ऋषभ पंत की टीम इंडिया में एंट्री हो चुकी है. जिसकी वजह से उनका बाहर होना लाजमी है.
टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर संजू IPL में दनादन रन कूटते हैं. उन्होने राजस्थान की कप्तानी करते हुए 15 मैच खेले. जिसमें 48.27 की शानदार औसत से 531 रन बनाए. उसके बावजूद भी उनका टीम में सिलेक्ट हो पाना किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में संजू सिर्फ IPL प्लेयर बनकर रह जाएंगे. जिन्हें कभी टीम इंडिया में भविष्य का कप्तान माना जाता है.
3. भुवनेश्वर कुमार
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार है. जिन्हें समय से पहले ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. भुवी में अभी भी काफी क्रिकेट बचा है. वह गेंद को दोनों तरफ लहराने की कला आज भी रखते हैं.भुवनेश्वर कुमार ने घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. IPL में भी उनका जलवा देखने को मिल रहा है.
लेकिन, पॉवर प्ले में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार साल 2022 से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. मानो उनके लिए नेशनल क्रिकेट टीम के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. वह सिर्फ IPL में फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़े: भारतीय टीम को दीमक की तरह खोखला कर रहा है ये फिसड्डी खिलाड़ी, फिर भी रोहित शर्मा बाहर करने को नहीं तैयार
Tagged:
ipl Yuzvendra Chahal bhuvneshwar kumar Sanju Samson