T20 वर्ल्ड कप का प्रैक्टिस सेशन छोड़ इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, तस्वीरें देख फैंस भी हुए हैरान

author-image
Rahil Sayed
New Update
Team India Players watching ENG vs AUS 1st T20I 2022

Team India: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I श्रृंखला का पहला मैच आज यानि 9 अक्टूबर रविवार को पर्थ में खेला जा रहा है. जिसमें मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया. जोकि अब तक बिल्कुल भी असरदार साबित नहीं हुआ. इंग्लिश ओपनर्स एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने कंगारू गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. जिसका मज़ा स्टैंड्स में कुछ भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ी भी लेते हुए नज़र आए.

Team India के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी का उठाया लुत्फ

India T20 WC Squad: Team India head to AUS vs ENG T20 after practice for HOMEWORK on both teams, India Practice T20 WC, IND vs WA LIVE, T20 World Cup LIVE

दरअसल, आईसीसी T20 विश्वकप 2022 के चलते टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. ऐसे में पर्थ में खेले जा रहे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले T20I का मज़ा भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर उठाया. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है.

ENG vs AUS का हाईवोल्टेज मुकाबला देखने पहुंचे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, अश्विन ने इंस्टा पर शेयर किया वीडियो

जिसमें टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के साथ हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और दिनेश कार्तिक भी पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले T20I मुकाबले का आनंद लेते हुए नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा टीम इंडिया ने पर्थ में हाल ही में अपना पहला ट्रेनिंग सेशन भी किया है. जिसमें सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं इस प्रैक्टिस सेशन का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है.

बटलर-हेल्स की तूफानी बल्लेबाज़ी ने मचाई खलबली

Jos Buttler-Alex Hales

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए पहले T20I में पारी का आगाज़ करने आए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से कोहराम मचा दिया. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दी.

जहां जोस बटलर ने 212.50 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 32 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए. वहीं एलेक्स हेल्स ने 51 गेंदों का सामना कर 164.71 के स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए. जिसमें 12 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे. दोनों के बीच महज़ 11.2 ओवर में 132 रनों की गज़ब की शतकीय साझेदारी भी देखने को मिली. अगर यह दोनों बल्लेबाज़ थोड़ी देर और ऐसे खेलते रहते तो वे ऑस्ट्रेलिया से यह मुकाबला कोसों दूर ले जाते.

indian cricket team Ravichandran Ashwin Dinesh Karthik Yuzvendra Chahal Alex Hales jos buttler harshal patel