भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाज़ों का नाम हमेशा से ही क्रिकेट जगत में लिया जाता है. चाहे फिर वो गॉड ऑफ़ क्रिकेट कहलाए जाने वाले सचिन तेंदुलकर हो, या रन मशीन कहलाए जाने वाले विराट कोहली. इन सभी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप बखूबी छोड़ी है.
वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी भारतीय बल्लेबाज़ के नाम ही है. यह और कोई नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर ही हैं, जिन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 100 शतक जड़े हैं. जिनका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
वहीं अगर शतक लगाने की बात करें तो, एक बल्लेबाज़ सेंचुरी इसलिए भी जड़ता है कि उसकी टीम वो मुकाबला जीत पाए और वो अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा पाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय टीम के कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है, जिन्होंने टीम के लिए बेहतरीन शतक तो जड़ा है लेकिन, उनके शतक लगाने के बाद टीम इंडिया (Team India) वो मैच कभी नहीं जीत पाई. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं ऐसे 5 भारतीय खिलाड़ियों पर जिनकी सेंचुरी टीम इंडिया को कभी जीत नहीं दे सकी.
1) रमन लांबा
पूर्व बल्लेबाज़ रमन लांबा ने 1986 से 1989 के बीच में भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. जिसमें उन्होंने कुल 4 टेस्ट मैच और 32 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. रमन लांबा टेस्ट क्रिकेट में कुछ ख़ास नहीं कर पाए, उन्होंने 4 टेस्ट मैच में सिर्फ 1 ही अर्धशतकीय पारी खेली है, जिसके चलते उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.
वहीं दूसरी ओर वनडे क्रिकेट में रमन ने फिर भी थोड़ा दमखम दिखाया है. रमन लांबा ने वनडे क्रिकेट में खेले गए अपने 32 मुकाबलों में 27 की एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 783 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक भी निकला था. लेकिन वो शतक टीम इंडिया (Team India) को मैच नहीं जिता पाया. जिस मुकाबले में रमन लांबा ने शतक जड़ा था वो मुकाबला टीम इंडिया हार गई थी.
2) संजय मांजरेकर
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व जाने माने बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. संजय ने भारतीय टीम के लिए अपने समय में 74 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 33.2 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 1994 रन जड़े हैं. इस दौरान संजय के बल्ले से 15 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला है. लेकिन वो शतक टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाया.
जी हां! संजय मांजरेकर ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में सिर्फ एक बार शतक जड़ा है, जिसमें संजय ने 105 रन की पारी खेली थी. लेकिन टीम (Team India) को जीत दिलाने के लिए वो 105 रन काफी नहीं थे.
हालांकि संजय ने एकदिवसीय से ज़्यादा टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित किया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 37 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 37.1 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 2043 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक और 4 शतक भी निकले हैं. इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर टेस्ट क्रिकेट में 218 है.
3) रॉबिन सिंह
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व नामी-गिनामी हरफनमौला खिलाड़ी रॉबिन सिंह टीम के लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते थे. लेकिन यकीनन इस लिस्ट में आप रॉबिन का नाम देखकर हैरान होंगे, क्योंकि ये उनको बिल्कुल शोभा नहीं देता है.
रॉबिन सिंह ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 136 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 25.9 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 2336 रन बनाए हैं. इस दौरान रॉबिन के बल्ले से एक शतक भी निकला था. लेकिन वो शतक टीम इंडिया की जीत के लिए काफी नहीं था. टीम इंडिया वो मुकाबला हार गई थी. ऐसे में रॉबिन सिंह का नाम भी उन खिलाड़ियों में लिया जाता है. जिनके शतक लगाने के बाद टीम इंडिया मैच नहीं जीती.
इसके अलावा अपने इंटरनेशनल करियर में रॉबिन सिंह ने 9 अर्धशतक भी जड़े हैं. रॉबिन सिंह संन्यास लेने के बाद अब टीमों को कोचिंग देते नज़र आते हैं. आईपीएल में रॉबिन सिंह साल 2010 से मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़े हुए हैं.
4) दिलीप वेंगसरकर
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ दिलीप वेंगसरकर ने टीम के लिए खूब रन बनाए हैं. खासकर टेस्ट क्रिकेट में दिलीप का बल्ला भारतीय टीम के लिए जमकर बोला था. हालांकि जितना अच्छा दिलीप का टेस्ट करियर रहा, उतना अच्छा उनका वनडे करियर नहीं था.
उन्होंने भारतीय टीम को रिप्रेजेंट करते हुए 129 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.7 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 3508 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 23 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला है. लेकिन जिस मुकाबले में दिलीप ने अपने एकदिवसीय करियर की पहली सेंचुरी जड़ी थी, वो मुकाबला टीम इंडिया (Team India) जीत नहीं पाई थी. इसलिए इस दिग्गज का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है.
इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में दिलीप वेंगसरकर ने टेस्ट क्रिकेट में 116 मुकाबले खेले थे. जिसमें उन्होंने 6868 रन बनाए थे. वहीं दिलीप ने टेस्ट क्रिकेट में 35 अर्धशतक और 17 शतक भी जड़े हैं. इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर टेस्ट क्रिकेट में 166 रन है.
5) श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम (Team India) के उभरते हुए सितारे श्रेयस अय्यर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जोकि काफी हैरानी की बात है. श्रेयस ने पिछले कुछ समय में अपने बल्ले से आग उगली है. लेकिन इसके बावजूद भी श्रेयस यह खराब रिकॉर्ड अपने नाम के आगे से नहीं हटा पाए हैं.
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अब तक कुल 26 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 41.2 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 947 रन जड़े हैं. इस दौरान अय्यर के बल्ले से 9 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी भी देखने को मिली है. लेकिन जिस मुकाबले में श्रेयस ने शतक जड़ा था.
उस मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते श्रेयस का नाम भी इस सूचि में लिया जाता है. हालांकि ऐसी उम्मीद है कि मुंबई से आने वाला यह धांसू खिलाड़ी बहुत जल्द यह रिकॉर्ड अपने नाम के आगे से हटा देगा.
हाला ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई T20I सीरीज़ में अय्यर का प्रदर्शन सांतवें आसमां पर था. इन्होंने लगातार 3 मैचों में 3 अर्धशतक जड़े थे और 3 मुकाबलों में कुल 204 रन ठोके थे. इनके इस शानदार फॉर्म के चलते अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ "मैन ऑफ़ द सीरीज़" के ख़िताब से भी नवाज़ा गया था.