ICC T20 World Cup 2021 नजदीक है और उससे पहले भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों हाल ही में एक मशहूर कोरियाई सीरीज ‘स्क्विड गेम’ (Squid Game) से ‘डलगोना कैंडी चैलेंज’ (Dologna Candy Challenge) लिया. इन दिनों नेटफ्लिक्स का यह शो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच भी चर्चाओं में रहा है. ऐसे में भारत के खिलाड़ी भी इस शो के ट्रेंड को फॉलो करते हुए नजर आए. भारतीय टीम (Team India) की ओर से लिए इस ‘डलगोना कैंडी चैलेंज’ का वीडियो भी ICC ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है.
भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप से पहले लिया नया चैलेंज
दरअसल शो के एक एपिसोड में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को कैंडी में खींची गई एक छोटी आकृति को बिना तोड़े ही उसे निकालना होता है. ऐसा ना कर पाने वाले खिलाड़ियों को मार दिया जाता है. हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 world cup) के दोनों वॉर्म-अप मैच में जीत चुकी टीम इंडिया के खिलाड़ी इस चैलेंज में भी अपना टैलैंट आजमाते हुए दिखाई दिए.
‘स्क्विड गेम’ के इसी ‘डलगोना कैंडी चैलेंज’ को भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों ने पूरा करने का जिम्मा उठाया. इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से साझा करते हुए आईसीसी ने लिखा "इस खतरनाक खेल में भारत. दुनिया के सबसे चर्चित शो में से एक के फेमस खेल के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के सितारों की परीक्षा होती है."
इन खिलाड़ियों को मिली जीत
टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने इस चैलेंज को लिया था. एक तरफ जहां वरुण, राहुल, सूर्यकुमार और बुमराह इस चैलेंज को जीतने में नाकामयाब रहे वहीं रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने इस चैलेंज को शानदार तरीके से जीत लिया. हारने वाले खिलाड़ियों ने आकृतियों को तराशने की कोशिश लेकिन, अपनी कैंडी को टूटने से नहीं बचा सके.
जबकि भारतीय टीम (Team India) की ओर से रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ऐसा करने में कामयाब रहे. दोनों ने धैर्यपूर्वक सटीकता के साथ कैंडी से आकृतियों को काटने का प्रबंध किया और करने में सफल भी रहे. वायरल हो रहे वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि किस तरह से खिलाड़ी इस चैलेंज को पूरा कर रहे हैं.