Team India: क्रिकेट तीन प्रारूपों में खेला जाता है. मौजूदा समय में टी20 प्रारूप को ज्यादा पसंद किया जाता है. क्रिकेट के बदलते दौर में फैंस भी इस फॉर्मेट को देखने को में अधिक दिलचस्पी रखते हैं. जिसकी वजह से टेस्ट क्रिकेट अधर में लटक गया है. लेकिन आज भी कुछ क्रिकेटर ऐसे हैं जो टेस्ट में मौका पाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से हाथ जोड़कर गुहार लगा रहे हैं. वहीं टीम इंडिया (Team India) के एक युवा खिलाड़ी का वीडियो सामने आया है जिसने सफेद जर्सी में खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की.
Team India के इस खिलाड़ी ने टेस्ट खेलने की जताई इच्छा
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहल टेस्ट मैच जीतकर 1-0 से बढत बना ली है. जिसमें यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को डेब्यू का मौका दिया गया. वही भारतीय टीम के स्टार स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पॉडकास्ट से बात करते हुए टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी.
पॉडकास्ट ने युजवेंद्र चहल से सवाल किया कि क्या आप टेस्ट क्रिकेट के फैन है? जिसपर चहल ने जवाब देते हुए कहा, हां मैं एक दिन टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं. आप टी20 और वनडे खेलते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट असल क्रिकेट हैं.
क्या आप टेस्ट प्लेयर है? चहल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मुझे भी लगता है कि मैं टेस्ट प्लेयर हूं? आपको क्यूं लगता हैं कि टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए? चहल ने भी साधारण शब्दों में अपनी बात को रखते हुए कहा, ''आप को रोज सुबह 5 दिन उठना है और फिल्डिंग करनी है. हां बल्लेबाज आप पर अटैक नही करेंगा. यहां आपको 20 ओवर भी डालने है. यह मेरा ख्वाब है.''
पिछले 7 सालों ने नहीं हुई ख्वाहिश पूरी
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने साल 2016 में टीम इंडिया के लिए अपना पहला ODI खेला था. इसी साल टी20 प्रारूप में भी डेब्यू करना का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से गहरी छाप भी छोड़ी. लेकिन पिछले 7 सालों से इस खिलाड़ी टेस्ट में डेब्यू करने का ख्वाब आज भी अधूरा है. चहल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर अपने इस सपने को पूरा करना चाहते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीसीसीआई उन्हें टेस्ट में मौका देती है या नहीं?