Team India: टीम इंडिया (Team India) 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारी में जुट गई हैं. इससे पहले भारतीय टीम को कई द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. जिसमें खिलाड़ियों की फॉर्म को परखा जा रहा है. ताकि विश्व कप में बीसीसीआई इन फॉर्म प्लेयर्स का चयन आसानी से कर सकें.
वहीं एक खिलाड़ी ऐसा है, जो पूरे साल अच्छी फॉर्म में रहता है. मौका मिलने पर अपने प्रदर्शन से दिल जीत लेता है. लेकिन जैसे ही विश्व कप नजदीक आता है तो इस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. आइए इस लेख में जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Team India का ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है
Yuzvendra Chahal
भारत में खेला जाना विश्व कप टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी खास रहने वाला है. इस विश्व कप में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में उन खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहेगा. जो बरकार फॉर्म में बने रहते हैं. वह विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते है.
वहीं टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अच्छी फॉर्म में हैं. उन्हें आईपीएल में अच्छी बॉलिंग की थी. चहल IPL 2023 में किफायती गेंदबाजी करते हुए 14 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए है. जबकि पिछले साल 27 विकेट के साथ पर्पल कैप बने थे.
चहल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में मौका मिला. उन्होंने पहले ही मैच में अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए पहले ओवर में 2 विकेट चटका दिए.
फॉर्म रहने के बावजूद वर्ल्ड कप में नहीं मिलता मौका
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) विकेटटेकिंग गेंदबाज है. उन्हें कप्तान ने जब-जब मुश्किल स्थिति में गेंद थमाई है. तब तब चहल ने टीम इंडिया (Team India) के लिए विकेट चटकाकर दिए हैं. लेकिन जैसे ही विश्व कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट आता है तो उस खिलाड़ी नहीं चुना जाता था.
साल 2022 में चहल अच्छी लय में थे. उन्होंने धातक गेंदबाजी करते हुए 14 मैचों में 27 विकेट चटकाए थे और इसी साल टी20 विश्व कप खेला गया. माना जा रहा था कि इनफॉर्म गेंदबाज को विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
इस खबर के बाद खिलाड़ी नहीं फैंस भी हैरान रह गए थे. बता दें कि T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया था. इस साल भी चहल का वनडे विश्व कप में अश्विन, जडेजा की वजह से खेलना मुश्किल नजर आ रहा है