Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच हमेशा से ही एक कड़ी प्रतिस्पर्धा देखनो को मिलती है. दोनों देश के खिलाड़ी अपनी टीम को जीताने के लिए खूब मेहनत करते हैं. मौजूदा समय में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया, यूएसए और अन्य देशों के लिए क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि अब एक और भारतीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया से खेलने का फैसला किया है. ये खिलाड़ी आगामी सीरीज़ के लिए भारत के खिलाफ खेलेगा. कौन है ये खिलाड़ी आईए जानते हैं.
Team India के खिलाफ खेलेगा ये खिलाड़ी
- टीम इंडिया (Team India)से खेलना हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण हर खिलाड़ी को मेन इन ब्लू की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिलता है.
- हालांकि अब एक और भारतीय मूल का खिलाड़ ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रतिनिधित्तव करने के लिए तैयार है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम भारत आने वाली है.
- इस सीरीज़ के लिए विश्व रामकुमार (Vishwa Ramkumar)को भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में जगह दी गई है. विश्व कुमार ने टीम में लेग स्पिनर के तौर पर अपनी जगह को सुनिश्चित किया था.
INDIAN HERITAGE BOY SELECTED FOR AUSTRALIA U19...!!! 😳
- Vishwa Ramkumar, a leg-spinner has been selected in the Australian squad for the upcoming U19 tour of India. pic.twitter.com/aAVlug9Z3Z
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 9, 2024
सीनियर ऑस्ट्रेलिया टीम में भी खेल चुका है एक भारतीय खिलाड़ी
- ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम में भी भारतीय मूल के खिलाड़ी तनवीर संघा भी भारत के खिलाफ खेल चुके हैं. उन्हें भारत के खिलाफ ही डेब्यू करने का मौका मिला.
- तनवीर भी ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 2 वनडे मैच में 2 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जबकि 7 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 10 विकेट झटके हैं. तनवीर संघा का जन्म ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ था.
- लेकिन उनके पिता जलंधर के रहने वाले थे उनके पिता सिडनी में टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे. तनवीर की स्कूलिंग सिडनी के ईस्ट हिल्स बॉयज हाई स्कूल से हुई.
- अंडर 19 ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के बाद उनका चयन बिग बैश में हुआ था. उन्हें सिडनी थंडर की ओर से खेलने का मौका मिला था. हालांकि अब विश्व राजकुमार भी तनवीर की राह पर चलकर ऑस्ट्रेलिया सीनियर क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:रियान पराग की शानदार गेंदबाजी से एक साथ बर्बाद हुआ इन 3 ऑलराउंडर का करियर, अब नहीं मिलेगा कभी मौका