ये 3 खिलाड़ी डुबा सकते हैं Team India की नैय्या, रोहित शर्मा के Asia Cup 2022 जीतने का सपना हो सकता है चकनाचूर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

लगभग दो साल बाद एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है। आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2018 में खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) चैंपियन बनी थी। कोरोना के चलते यह टूर्नामेंट पिछले दो साल से आयोजित नहीं हो पाया है।

जिस वजह से अब फैंस को एशिया कप 2022 का बेसब्री से इंतजार है और उससे भी ज्यादा उन्हें 28 अगस्त का इंतजार है, क्योंकि इसी दिन टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ़ खेलना है। वहीं, फैंस और टीम को एक बार फिर उम्मीद होगी कि रोहित की कप्तानी में भारत (Team India)एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का खिताब अपने घर लेकर आए।

लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ी भारत (Team India) की इस जीत की राह में कांटा बन सकते हैं। ये खिलाड़ी टीम (Team India) के एशिया कप जीतने के सपने को चकनाचूर कर सकते हैं। आइए नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो टीम (Team India) की नैय्या डुबा सकते हैं....

Team India के 3 खिलाड़ी जो तोड़ सकते हैं एशिया कप जीतने का सपना

1. विराट कोहली

Virat Kohli 3 Players Who Can Shatter Team India's Dream Of Winning Asia Cup

लगभग पिछले ढाई-तीन साल से आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे विराट कोहली टीम इंडिया के एशिया कप 2022 का खिताब जीतने के सपने को चकनाचूर कर सकते हैं। विराट ने लंबे समय से टीम के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। बल्लेबाज को उसकी खराब फॉर्म की वजह से टी20 क्रिकेट में आराम दिया जा रहा है।

आईपीएल 2022 के बाद से कोहली ने दो ही टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 133 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से महज 12 रन ही बनाए। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ़ पांच मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया। वैसे तो विराट का एशिया कप में बेहद ही शानदार प्रदर्शन रहा है। लेकिन, उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए इस बार संभावनाएं कुछ और ही संकेत देती हुई नजर आ रही हैं।

एशिया कप में अब तक पूर्व कप्तान ने कुल 16 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 766 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनका पाकिस्तान के खिलाफ़ हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन रहा है। पाक टीम के खिलाफ़ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 183 रन की पारी रहा है।

रवि बिश्नोई

3 Players Who Can Shatter Team India's Dream Of Winning Asia Cup 3 Players Who Can Shatter Team India's Dream Of Winning Asia Cup

रवि बिश्नोई बीते कुछ समय से अपनी गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित कर रहे हैं। साल 2020 के अंडर 19 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे बिश्नोई ने आईपीएल 2021 में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाते हुए टीम इंडिया में शामिल होने तक का सफर तय किया है।

भारतीय टीम में शामिल होते ही उन्होंने राहुल चाहर को भी पीछे छोड़ दिया है, जो कभी टी20 प्रारूप में भारत की पहली पसंद के लेग स्पिनर थे। लेकिन दाएं हाथ के गेंदबाज के पास टी20 प्रारूप में इतना अनुभव नहीं है कि उन्हें एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उन पर दांव खेला जा सके। उन्होंने भारत के लिए डेब्यू के बाद अभी तक सिर्फ 9 मैच खेले हैं जिसमें बिश्नोई ने महज 15 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं।

ऐसे में उन्हें इतने बड़े मंच पर मौका देना बोर्ड की जल्दबाजी कहा जा सकता है। उनकी जगह चयनकर्ता एशिया कप टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के लिए जा सकते थे या वे एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज जोड़ सकते थे। ऐसे में उन्हें टीम में शामिल करने के जल्दबाजी का ये फैसला एशिया कप 2022 में जीतने का सपना चकनाचूर कर सकता है।

केएल राहुल

3 Players Who Can Shatter Team India's Dream Of Winning Asia Cup 3 Players Who Can Shatter Team India's Dream Of Winning Asia Cup

इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर है केएल राहुल का नाम, जिन्होंने टीम के लिए आखिरी बार टी20 मैच साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ़ खेली गई सीरीज में खेला था। जहां उन्होंने टीम के लिए दो मैच खेलते हुए 80 रन बनाए थे। इस दौरान उनका 125 से भी ज्यादा का स्ट्राइक रेट रहा था। इसके बाद से उन्हें टीम से बाहर रहे थे। आईपीएल 2022 में भी बेहद ही बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया, लेकिन उसके बाद से वह टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर नहीं आए हैं।

लगातार चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल ने फिट होकर वापसी की है लेकिन उन्हें अभी तक अपनी फॉर्म को साबित करने के लिए खेलने का समय नहीं मिला है। दरअसल, जर्मनी में उनकी कमर की चोट की सर्जरी हुई थी और इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का दौरा मिस करना पड़ा था। लंबे समय से उन्हें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देखा गया है, जिस वजह से वह टीम के ट्रॉफी जीतने के सपने को चकना चूर कर सकते हैं।

Virat Kohli team india kl rahul ravi bishnoi