गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर, फिर भी रणजी में मिल रहा है मौका, सेमीफाइनल में किया टीम का बेड़ा गर्क 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर, फिर भी रणजी में मिल रहा है मौका, सेमीफाइनल में किया टीम का बेड़ा गर्क 

Team India: हर साल भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ी अपनी जगह को सुनिश्चित करते हैं. कुछ खिलाड़ी अपनी मेहनत के दम पर देश के लिए लंबा खेलते हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी चंद मैच खेलने के बाद टीम इंडिया से दूर हो जाते हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही ऑलराउंडर की, जिसे देश की ओर से कुछ मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन ये खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया. अब ये खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी लगातार निराश कर रहा है.

Team India के इस खिलाड़ी का रणजी में खराब प्रदर्शन

ind vs eng

रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मुंबई ने तमिलनाडु को हरा कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. वहीं दूसरी सेमीफाइनल विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया. हालांकि मध्य प्रदेश की ओर से हिस्सा ले रहे टीम इंडिया के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के लिए सीज़न काफी खराब रहा. उन्होंने सेमीफाइनल के अलावा पूरे सीज़न में निराश प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया (Team India) में खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर हुए अय्यर का घरेलू टूर्नामेंट में भी खराब प्रदर्शन जारी है.

जारी है खराब फॉर्म

publive-image

सेमीफाइनल मैच में अय्यर पहली पारी में 15 गेंद पर 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि दूसरी पारी में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने 35 गेंद में 19 रनों की पारी खेली और आउट हो गए, जिसकी वजह से एमपी को 62 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा. इससे पहले भी क्वार्टर फाइनल मैच में अय्यर का बल्ला नहीं चला था. उन्होंने अंध्र प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 1 रन, जबकि दूसरी पारी में 17 रन बनाए थे. अय्यर लगातार निराश प्रदर्शन कर रहे हैं. रणजी में जहां कुछ खिलाड़ी शतक और दोहरा शतक जड़ रहे हैं, तो वहीं अय्यर के बल्ले से इस सीज़न केवल एक ही शतक निकला.

भारत के लिए भी नहीं कर पाए कुछ खास कमाल

publive-image

साल 2021 में अय्यर को पहली बार भारत के  लिए टी-20 मैच में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. उन्होंने इस मैच में 4 रनों की पारी खेली थी.  अब तक खेले गए 9 टी-20 मैच में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं जमाया. उनकी आखिरी टी-20 पारियां 20,24,33,35, और 5 रन है.  वहीं वनडे में उन्हें अब तक केवल दो मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 2 और 22 रन बनाए हैं. फिलहाल भारतीय टीम में उनकी वापसी का रास्ता दूर-दूर तक नज़र नहीं आता है.

ये भी पढ़ें: 42 चौके-8 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, राजधानी में लगा रनों का अंबार, जेमिमा के बूते दिल्ली ने मुंबई को थमाई हार

ये भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी

team india Venkatesh iyer Ranji Trophy 2023-24