ऑस्ट्रेलिया की ओर से वर्ल्ड कप 2023 खेलेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, अचानक कंगारू टीम के लिए डेब्यू कर मचाया कोहराम

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India Player tanveer sangha Play world cup 2023 For australian team

Team Indis: वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. बता दें कि क्रिकेट का महाकुंभ 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इसका खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को 5 सितंबर तक अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित करनी होगी. इस बीच मेगा इवेंट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसके मुताबिक इस बार भारतीय सरजमीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का ही खिलाड़ी अपने देश के खिलाफ खेलेगा. क्या है पूरा माजरा आइये जानते हैं.

Team India के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए किया डेब्यू

Tanveer Sangha Tanveer Sangha

दरअसल, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच 30 अगस्त को खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया (Australian team) ने 111 रनों से जीता था. इस जीत के हीरो भारतीय मूल के तनवीर संघा थे. खास बात ये थी कि ये इस खिलाड़ी का डेब्यू मैच था. तनवीर ने अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लिए थे. तनवीर ने 4 ओवर में 31 रन देकर एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रूइस, ट्रिस्टन स्टब्स और मार्को जॉनसन को पवेलियन लौटा दिया.

तनवीर वर्ल्ड कप 2023 में खेलते नजर आ सकते हैं

Tanveer Sangha

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के होनहार क्रिकेटर तनवीर सांघा के इस प्रदर्शन को देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि वह भारत में होने वाले विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. उन्हें विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. पिछले दिनों इसी वजह से वह चर्चा में आए थे. तनवीर संघा का पंजाब से बेहद खास रिश्ता है.

तनवीर संघा कौन हैं?

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि 21 साल के तनवीर संघा का जन्म ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था. लेकिन तनवीर के पिता जोगा संघा भारत के रहने वाले हैं. वह पंजाब के रहीमपुर गांव के रहने वाले हैं. टीम इंडिया (Team India) के लिए उनका बेटा तो डेब्यू नहीं कर सका. लेकिन भारत से गहरा नाता होने की वजह से वो डेब्यू के बाद सुर्खियों में बने हैं. बता दें कि तनवीर के पिता ने 1997 में भारत छोड़ दिया था, तब से वह ऑस्ट्रेलिया (Australian team) में रह रहे हैं. तनवीर संघा भी समय-समय पर भारत आते रहते हैं.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! संजू सैमसन की चमकी किस्मत, तो ये 3 मैच विनर हुए बाहर

World Cup 2023 Australian Team Tanveer Sangha