अंगूठा छाप है टीम इंडिया का ये मशहूर खिलाड़ी, कभी स्कूल की नहीं देखी शक्ल, बताया क्यों रह गया अनपढ़

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India player Swastik Chikara did not go to school even for a single day

Team India: भारतीय टीम में मौजूद लगभग सभी खिलाड़ी इन दिनों अंग्रेज़ी बोलने में माहिर हैं. बात रोहित शर्मा की हो विराट कोहली की, लगभग सभी खिलाड़ी फर्राटेदार अंग्रेज़ी बोलते हैं. हालांकि मोहम्मज सिराज और मोहम्मद शमी के इंग्लिश बोलने में समस्या होती है. ज़ाहिर है दोनों खिलाड़ी कम पढ़े लिखे भी हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी की जिसने आजतक अपने जीवन में स्कूल में कदम तक नहीं रखा है. इस खिलाड़ी ने खुद इस बात को कुबूल किया है.

ये खिलाड़ी कभी नहीं गया स्कूल

  • हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India)में अपनी जगह तलाश रहे 19 साल के युवा खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा की, जो अपने जीवन में एक भी दिन पढ़ने के लिए स्कूल नहीं गए.
  • स्वास्तिक ने खुद इस बात को अपने ताज़ा इंटरव्यू में कहा है. उन्होंने अपनी बातचीत में कहा “मैं एक भी दिन स्कूल नहीं गया, मेरे पिता ने मुझे 4 वर्षो से केवल क्रिकेट खेलने की सलाह दी. इस वजह से मैं स्कूल जाने की बजाए, क्रिकेट फील्ड पर अभ्यास करता था.”

कौन हैं स्वास्तिक चिकारा?

  • स्वास्तिक चिकारा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने बीते सीज़न यूपी टी-20 लीग में कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 मैच में 91.20 की शानदार औसत के साथ 456 रनों को अपने नाम किया था.
  • चिकारा ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन भी बनाए थे. कई यादगार पारी खेलने के बाद उनका नाम क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना था.
  • इसके बाद उन्हें आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर के स्क्वाड में शामिल होने का मौका मिला. कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया.

Team India में मिल सकता है मौका

  • बीसीसीआई की ओर से आयोजित विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी चिकारा ने कमाल की बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने यूपी की ओर से खेलते हुए 6 मैच में 200 रनों को अपने नाम किया था.
  • आने वाले घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल में चिकारा अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित करते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. गौतम गंभीर इन दिनों भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को खूब मौके दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रोहित के लिए खुशखबरी, ODI में श्रीलंका की 50 गुना ताकत हुई कम, ये 2 खिलाड़ी चोटिल होकर पूरी सीरीज से हुए बाहर

Virat Kohli team india Rohit Sharma Sawastik Chikara