सिर्फ 1 मैच खेलकर खत्म हुआ टीम इंडिया के इस बल्लेबाज का करियर, नाम से ही गेंदबाज खाते हैं खौफ

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Team India player Suryakumar Yadav career ruined after playing 1 test match

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है. कुछ खिलाड़ियों को उनके करियर की शुरुआत में ही टीम में जगह मिल जाती है जैसे शुभमन गिल वहीं कुछ खिलाड़ियों की उम्र टीम इंतजार करने में ही बीतती है जैसे संजू सैमसन. सबसे ज्यादा मुश्किल होता है तीनो फॉर्मेट में टीम में जगह बनाना.  टीम इंडिया का एक ऐसा ही बल्लेबाज है जिसके नाम से गेंदबाज खौफ खाते हैं लेकिन 1 मैच के बाद उसे टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

सिर्फ 1 खेल टीम से हुआ बाहर

Suryakumar Yadav Suryakumar Yadav

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम है सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav). लंबे संघर्ष के बाद इस खिलाड़ी ने 30 साल की उम्र में 2021 में टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू किया था. इस साल उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में डेब्यू किया लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने में उन्हें 2 साल लग गए. 2023 में नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव ने अपना डेब्यू किया था लेकिन उस टेस्ट में वे फ्लॉप रहे और उसके बाद टीम में होने के बावजूद उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया.

WTC, वेस्टइंडीज दौरे पर भी मौका नहीं

Suryakumar Yadav Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नाम से बड़े बड़े गेंदबाज खौफ खाते हैं. वे टी 20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं लेकिन वनडे और टेस्ट में उनका बल्ला खामोश हो जाता है. शायद टीम इंडिया (Team India) ये बात समझ चुकी है कि ये खिलाड़ी टी 20 के लिए ही सही है. यही वजह है कि उन्हें के एल राहुल और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में वनडे टीम में तो रखा गया है लेकिन टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वे WTC फाइनल तथा वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से भी बाहर हैं. वे घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव का अंतराष्ट्रीय करियर

Suryakumar yadav Suryakumar yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी 20 फॉर्मेट में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है. ये भी कहा जा सकता है कि मौजूदा दौरे में टी 20 में बैटिंग कैसे करनी है ये कोई सूर्यकुमार यादव की बैटिंग को देख कर सीख सकता है. इस खिलाड़ी ने 48 टी 20 मैचों की 46 पारियों में 3 शतक और 13 अर्धशतक जड़ते हुए 46.53 की औसत और 175.76 की स्ट्राइक रेट से 1675 रन बनाए हैं. वहीं 23 वनडे में 433 रन और एक मात्र टेस्ट की एक पारी में 8 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर का फरमान, इन 8 खिलाड़ियों को हर हाल में लेना होगा संन्यास, अब नहीं बचा है कोई रास्ता

team india indian cricket team Suryakumar Yadav