सिर्फ 1 मैच खेलकर खत्म हुआ टीम इंडिया के इस बल्लेबाज का करियर, नाम से ही थर-थर कांपते हैं गेंदबाज

Published - 20 Jun 2023, 09:47 AM

सिर्फ 1 मैच खेलकर खत्म हुआ Team India के इस बल्लेबाज का करियर, नाम से ही थर-थर कांपते हैं गेंदबाज

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) से खेलने का मौका मिल जाता है. कई खिलाड़ी मौके का फायदा उठाकर अपनी जगह को भारतीय टीम में पक्का कर लेते है तो कई खिलाड़ी मौके का सही तरीके से फायदा नहीं उठाते हैं और केवल 1 या दो मैच खेलकर टीम इंडिया (Team India) से दूर हो जाते हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में जिसे भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली लेकिन एक मैच में मौका मिलने के बाद इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

इस खिलाड़ी से कांपते थे गेंदबाज़

Suryakumar Yadav

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कई नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव है. बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टेस्ट में, टीम इंडिया की ओर से खेलने के लिए सिर्फ एक मैच में मौका दिया गया था. इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि सूर्यकुमार यादव टेस्ट में अभी भी मौके का इंतेज़ार कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिला था मौका

Suryakumar Yadav
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)को बॉर्डर गावस्कर-ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) की ओर से टेस्ट खेलने का मौका दिया गया था. हालांकि उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया. उन्होंने भारत की ओर से 1 टेस्ट मैच में 8 की औसत के साथ केवल 8 रन बनाए हैं. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से टेस्ट खेलने का मौका नहीं दिया गया. टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दें तो सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाज़ी से टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया में बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था.

शानदार रहा है करियर

Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में भले ही फ्लॉप साबित हुए है लेकिन उन्हेंने भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि वनडे में भी उनका प्रदर्शन औसतन रहा है. भारत के लिए उन्होंने 23 वनडे मैच में 24.06 की औसत के साथ 433 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. वहीं 48 टी-20 मैच में उन्होंने 46.53 की औसत के साथ 1675 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक जबकि 13 अर्धशतक को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे से पहले जाएगी राहुल द्रविड़ की नौकरी! टीम इंडिया के कोच बनने की रेस में यह 4 दिग्गज

Tagged:

Suryakumar Yadav ind vs aus