टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी ने किया पूरी दुनिया पर राज, बेटे ने कटवाई उसकी नाक, 11 मैच में बनाए सिर्फ इतने रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india

सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के इतिहास का बहुत बड़ा नाम है। उनके सामने बड़े से बड़े गेंदबाज़ के भी पसीने जाते थे। वेस्टइंडीज जैसी खूंखार टीम के खिलाफ डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से भारत को खूब मैच जितवाए हैं। जहां एक तरफ सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के इतिहास की किताब में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवाया है, वहीं उनके बेटे भारत के लिए 12 मैच भी नहीं खेल पाए हैं। वह अपने पिता (Sunil Gavaskar) की तरह नाम कमाने में नाकाम रहे।

बेटे ने कटवाई Sunil Gavaskar की नाक

  • टीम इंडिया के लिए 13 हजार से भी ज्यादा रन बनाने वाले सुनील गावस्कर का क्रिकेट करियर यादगार रहा है। शानदार बैटिंग तकनीक और संयमित खेल की वजह से उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है।
  • सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए किसी बड़े वरदान से कम नहीं थी। वह टीम और कप्तान की सबसे बड़ी ताकत साबित होते हैं।
  • अपने इस प्रदर्शन के बूते ही सुनील गावस्कर क्रिकेट जगत में नाम बनाने में कामयाब रहे हैं। साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में 774 रन जड़ उन्होंने फैंस के दिलों में जगह बनाई।

Sunil Gavaskar की विरासत को आगे बढ़ाने में नाकाम रहा उनका बेटा

  • सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की इस प्रदर्शन को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उनके बेटे रोहन गावस्कर भी अपने पिता की तरह नाम कमाएंगे। लेकिन उनके क्रिकेट करियर ने फैंस को काफी निराश किया।
  • पर्याप्त मौके मिलने के बावजूद वह अपनी काबिलियत नहीं साबित कर पाए। सौरव गांगुली की कप्तानी में उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला, जिसमें वह कुछ खास नहीं कर सके।
  • इसके बाद जब भी उन्हें टीम में शामिल किया गया तो वह फ्लॉप प्रदर्शन करते नजर आए। इसलिए 11 वनडे मैच खेलने के बाद रोहित गावस्कर टीम में जगह नहीं बना पाए।

Team India में मौके मिलने के बावजूद हुआ फेल

  • उन्होंने 11 मुकाबलों की 10 पारियों में 151 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। दो मैच में गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ एक विकेट लगी। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
  • लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फ्लॉप होने की वजह से रोहन गावस्कर अपने पिता सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की विरासत को आगे नहीं बढ़ा सके। बता दें कि वह आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: राहुल द्रविड़ के बेटे ने इस लीग में बल्ले से मचाया कोहराम, जड़ा ऐसा शॉट, चौंधिया गई फैंस की आंखें

यह भी पढ़ें: मिलिए IPL 2025 की नीलामी के 3 सबसे महंगे खिलाड़ियों से, नंबर-2 पर तो 50 करोड़ कुर्बान

bcci team india indian cricket team sunil gavaskar Rohan Gavaskar