टीम इंडिया को अचानक धोखा देकर इंग्लैंड टीम में शामिल हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड कप से पहले BCCI को दिया झटका!

author-image
Nishant Kumar
New Update
team india player smriti mandhana will be playing for southern brave in england the hundred 2023

Team India: टीम इंडिया को इस साल दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. पहला अगस्त-सितंबर में एशिया कप खेलना है, जो 30 तारीफ से शुरू होने जा रहा है. इसके बाद भारत को अपनी ही सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट खेलना है. जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इसी बीच एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी ने इंग्लैंड में खेलने का फैसला किया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी और क्या है पूरी खबर.

Team India प्लेयर ने इस टीम के साथ किया करार

smriti mandhana

इंग्लैंड में खेले जाने वाले महिला 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट के आगामी सीजन में भारतीय महिला टीम (Team India) की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना भी खेलती नजर आने वाली हैं. वह इस टूर्नामेंट में साउदर्न ब्रेव की टीम के साथ खेलती नजर आने वाली हैं. इसके लिए साउथर्न ब्रेव ने अपने सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी की तस्वीर शेयर की है. आपको बता दें कि स्मृति को पिछले साल उनके शानदार प्रदर्शन के कारण सदर्न ब्रेव ने द हंड्रेड प्रतियोगिता 2023 के लिए रिटेन किया था.

इन भारतीय खिलाड़ियो किया गया रिलीज

publive-image

वही कई भारतीय खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिलीज कर दिया है. मालूम हो कि पिछले साल द हंड्रेड प्रतियोगिता में पांच भारतीय खिलाड़ियों (Team India)ने हिस्सा लिया था. इनमें हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा शामिल थीं.

भारतीय बल्लेबाजों स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स को उनकी फ्रेंचाइजियों ने द हंड्रेड टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए बरकरार रखा है, जबकि पिछले साल खेलने वाले तीन अन्य भारतीय खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजियों ने रिलीज कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) की स्टार खिलाड़ी मंधाना के पिछले सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सात पारियों में 167 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133.60 का रहा.

इस दिन खेला जाएगा पहला मुकाबला

इसके अलावा द हंड्रेड 2023 के पहले मैच की बात करें तो प्रतियोगिता का पहला मैच 1 अगस्त को ट्रेंट रॉकेट्स और सदर्न ब्रेव की महिला और पुरुष टीमों के बीच खेला जाएगा. वहीं, पिछले साल इस प्रतियोगिता की बात करें तो पुरुष वर्ग का फाइनल ट्रेंट रॉकेट ने जीता था. खिताबी मुकाबले में रॉकेट्स की टीम ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम को 2 विकेट से हरा दिया. वहीं महिलाओं का फाइनल साउदर्न ब्रेव और ओवल इनविंसिबल्स के बीच खेला गया, जिसे ओवल की टीम 5 विकेट से जीतने में सफल रही.

ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4… देवधर ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल के बल्ले ने उगली आग, गेंदबाजों की कुटाई कर जड़े 278 रन

team india smriti mandhana Southern Brave The Hundred 2023