विराट कोहली से लेकर श्रेयस अय्यर तक..., जानिए क्या करती हैं भारतीय क्रिकेट सितारों की बहनें

Published - 11 Aug 2022, 10:03 AM

Team India Cricketer and Their Sisters

समस्त भारत देश में आज यानि 11 अगस्त 2022 को भाई और बहन के रिश्ते के प्रतीक के तौर पर रक्षाबंधन त्यौहार मनाया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ियों का भी अपनी-अपनी बहनों के साथ खास जुड़ाव है।

अक्सर क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल के चलते अपने घर से दूर समय बिताने वाले खिलाड़ियों के निजी जीवन में परिवार की महत्वता सबसे अधिक है। क्रिकेट जगत में कई ऐसे किस्से मौजूद है, जिसमें खिलाड़ियों की बहनों ने उन्हें करियर में आगे बढ़ने की प्रेरणा के साथ ही साथ हौसला भी दिया।

ऐसे में रक्षा बंधन के इस खास मौके पर हम आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के 5 धुरंधर खिलाड़ी ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा की बहन अपने जीवन में किस क्षेत्र में कार्यरत है।

1. ऋषभ पंत

Meet Sakshi Pant, Team India star wicketkeeper-batter Rishabh Pant's pretty sister

सबसे पहले बात की जाए मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन की तो, उनका नाम साक्षी पंत (Sakshi Pant) है। वे ऋषभ से छोटी है और इस समय पढ़ाई कर रही है। अक्सर सोशल मीडिया के जरिए ऋषभ पंत अपनी माँ और बहन के साथ तस्वीर साझा करते रहते हैं।

जो की उनके चाहने वालों को भी खूब पसंद आती है। गौरतलब है कि ऋषभ पंत का चयन आगामी एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में हुआ है । इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए टीम इंडिया को अपने सबसे बड़े मैच विनर ऋषभ पंत से कुछ यादगार पारियों की उम्मीद जरूर रहने वाली है।

2. रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja cheated by his wedding planner; sister Naina files complaint | Cricket Country

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जीवन संघर्षपूर्ण रहा है, जडेजा ने महज 17 साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया था। इसके बाद उनकी 2 बहन नैना और पद्मिनी ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी को क्रिकेट में करियर बनाने के लिए अपनी ओर से हर संभव योगदान दिया।

रवींद्र जडेजा खास तौर से अपनी बहन नैना के बेहद करीब माने जाते हैं, उन्होंने परिवार की जिम्मेदारी उठाते हुए नर्स बनने का फैसला किया था और मौजूदा समय में भी वे इसी पेशे के साथ जीवन यापन कर रहीं है। साथ ही बात की जाए रवींद्र जडेजा की तो वे भी एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।

3. महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni Sister: All you need to know about Jayanti Gupta

विश्व भर में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का परचम बुलंद करने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने क्रिकेट में आपार सफलता हासिल की है। आज एमएस धोनी किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है, बल्कि कई लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। माही की इस सफलता के पीछे उनकी मेहनत के साथ ही घरवालों के प्यार और स्नेह का भी अहम योगदान था।

जिसमें से सबसे बड़ा किरदार एमएस धोनी की बड़ी बहन जयंती धोनी का था। पूर्व कप्तान के जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म 'एमएस धोनी' में भी दोनों भाई बहनों के बीच का अनोखा रिश्ता प्रदर्शित किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि तीन आईसीसी ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने वाले धोनी की बड़ी बहन पेशे से अंग्रेजी टीचर है।

4. विराट कोहली

Virat Kohli's sister responds with a beautiful message to his Raksha Bandhan throwback photograph | Cricket News

मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट की दुनिया में वो आयाम पाया है, जिसकी कल्पना करना ही आम खिलाड़ियों के बसकी बात नहीं है। जिस उम्र में खिलाड़ी अपने करियर की राह तलाशते हैं, विराट ने दुनिया को अपने बल्ले की धमक से चौंका दिया था।

महज 33 वर्ष की आयु में दिग्गजो को पछाड़ने वाले इस खिलाड़ी को अपने परिवार का भी खूब प्यार मिला। बड़े भाई विकास कोहली के अलावा कोहली अपनी बहन भावना के बेहद करीब है। गौरतलब है कि भावना फैशन इंडस्ट्री में जाना माना नाम है।

5. श्रेयस अय्यर

Tiger Shroff Reacts To Shreyas Iyer's

आप सभी ने भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मैदान के बाहर अपने अनोखे डांस के साथ फैंस का मनोरंजन करते हुए देखा होगा। अगर आपको हैरानी है कि क्रिकेट के साथ ही श्रेयस डांस में इतने निपुण कैसे है तो आपको बता दें कि क्रिकेटर की बहन श्रेष्ठता अय्यर पेशे से डांस कोरियोग्राफर है।

अपने भाई के साथ भी श्रेष्ठता अय्यर (Shreshthta Iyer) के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चुके हैं। दायें हाथ के बल्लेबाज ने आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था। एशिया कप 2022 के लिए श्रेयस को 3 अतिरिक्त रक्षित खिलाड़ियों में रखा गया है।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india MS Dhoni shreyas iyer ravindra jadeja rishabh pant