टीम इंडिया के लिए धीरे-धीरे नासूर बनता जा रहा है ये बल्लेबाज, मौका मिलने की सभी उम्मीदों को मार रहा है लात
Published - 26 Sep 2024, 10:51 AM

टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 में वर्ल्ड चैपियंस और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जैसे बड़े ICC टूर्नामेंट खेलने हैं. उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की पूरी कोशिश रहेगी कि सभी प्लेयर्स फॉर्म में बनें रहे. लेकिन, एक खिलाड़ी ने अपने खराब प्रदर्शन से गंभीर-रोहित की ही नहीं बल्कि चयनकर्ताओं की भी टेंशन बढ़ा दी है. ये खिलाड़ी बार-बार मौका दिए जाने के बावजूद भी चुनौतियों पर खरा नहीं उतर पा रहा है. ऐसे में उस खिलाड़ी का टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है.
Team India के इस प्लेयर्स का फ्लॉप शो जारी
बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. जिसमें ऋषभ पंत समेत बुमराह और अश्विन ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. लेकिन, दूसरी ओर घरेलू क्रिकेट खेल रहे टीम इंडिया (Team India) के भरोसेमंद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने काफी निराश किया. अय्यर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया. खराब फॉर्म के चलते तनाव उनके चेहरे पर साफ तौर से झलक रहा है.
श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज में किया निराश
टी20 विश्व कप 2024 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को नहीं चुना गया था, लेकिन, अगस्त में चयनकर्ताओं ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में चुना गय़ा. इस सीरीज में अय्यर कप्तान ही नहीं चयनकर्ताओं की उम्मीदों तार-तार कर दिया. श्रेयस ने 3 मैचों में सिर्फ 23, 7 और 8 रन ही बना सके. वह बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. जिसकी वजह से उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने की नसीहत दी गई.
दलीप ट्रॉफी 2024 में 2 बार शून्य पर हुए OUT
दलीप ट्रॉफी का 8 सितंबर को समापन हुआ है. जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इंडिया डी का कप्तान चुना गया था. उनकी कप्तानी में टीम ने 3 मैच खेले. जिसमें 1 जीत और 2 मैचों में हार झेलनी पड़ी. वहीं श्रेयस अय्यर कप्तानी के साथ बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 154 रन बनाए. इस दौरान अय्यर 1 नहीं बल्कि 2 पार शून्य पर आउट हुए. जबकि तीसरी पारी में 10 रन का आकंड़ा भी नहीं छू सके और 9 रन पर ही पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: हो गया कंफर्म, ऋषभ पंत बनेंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान, इस दिग्गज ने भी बताई अंदर की बात
Tagged:
indian cricket team shreyas iyer bcci