Shreyas Iyer: भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. खराब प्रदर्शन की वजह इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 2 टेस्ट खिलाकर आगामी 3 टेस्ट मैचों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बात यहीं रूकी. रणजी से दूरी बनाने पर बीसीसीआई ने अय्यर को सालाना सेंट्रल कॉन्टैक्ट से भी बाहर कर दिया.
श्रेयस को एक बाद एक दो बड़े झटके लगे. वहीं इस समय भारतीय स्टार खिलाड़ी काफी परेशान है. इन सब मुश्किलों से पार पाने के लिए श्रेयस अय्यर ने भगवान के घर में अर्जी लगाई है. पूजा करते हुए उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
अचानक भक्ति में डूबे Shreyas Iyer
कहते है ना कि जब आप सबसे ज्यादा परेशान होते हैं. आपके करीबी भी आपका साथ छोड़ देते हैं. लेकिन, इंसान को कभी हार नहीं माननी चाहिए. अगर आपकी भगवान में सच्ची आस्था हो तो ईश्वर के दरबार में अर्जी लगाने जल्द से जल्द बुरा वक्त टल जाता है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी इसी आस्था के साथ मां काली के मंदिर पहुंचे. वायरल फोटो में देखा जा सकता हैं कि अय्यर हाथ जोड़े भगवान के सामने खड़े हुए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति के अनुसार पूजा अर्चना भी की.
Shreyas Iyer visited Maa Kaali Temple ahead of the Ranji Trophy Final. pic.twitter.com/eTPfv5OM0i
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2024
रणजी का फाइनल मुकाबला खेलेंगे अय्यर
टीम इंडिया से बाहर कर दिए गए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पास रणजी में वापसी करने का पूरा मौका होगा. रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकबाला 10 मार्च से मुंबई और विदर्भ के बीच शुरू होने जा रहा है. जिसमें अय्यर को अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई के स्क्वाड नें शामिल कर लिया गया है. वह इस इतिहासिक मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
श्रेयस अय्यर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने टेस्ट मैचों में 36.86 की एवरेज से 811 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, वनडे मैचों में 49.65 की एवरेज से 2383 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर के 5 शतक के अलावा 18 अर्धशतक दर्ज है. जबकि टी20 फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर ने 136.13 की स्ट्राइक रेट और 30.67 की एवरेज से 1104 रन बनाए हैं.