4 महीने में अर्श से फर्श पर आ गिरा यह खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप शॉ के बाद अब टीम इंडिया में वापसी के बंद हुए सारे दरवाजे

Published - 03 Mar 2024, 09:04 AM

Team India

Team India: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 7 मार्च को धर्मशाल में खेलेगी. लेकिन इस मैच से पहले एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी का करियर खतरे में पड़ गया है. पहले चयनकर्ता ने उन्हें कड़ी सजा दी. फिर इस खिलाड़ी का रणजी में फ्लॉप प्रदर्शन. टीम इंडिया में एंट्री के दरवाजे बंद कर देगा. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी कुछ महीने पहले ही लगातार भारतीय टीम में था. लेकिन ख़राब प्रदर्शन के कारण इसे रणजी खेलने के लिए कहा गया. लेकिन रणजी में भी यह फ्लॉप प्रदर्शन करते नजर आया. ऐसे में इस खिलाड़ी की वापसी भारतीय टीम के लिए मुश्किल हो गई है. आइए आपको बताए कौन है ये खिलाड़ी

रणजी में Team India के खिलाड़ियों का फ्लॉप शो

Shreyas Iyer

मालूम हो कि रणजी ट्रॉफी 2024 का सेमीफाइनल मैच मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया (Team India)के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी खेल रहे हैं. लेकिन सेमीफाइनल मैच में अय्यर का प्रदर्शन बेहद खराब नजर आया. पहली पारी में 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वह सिर्फ 3 रन ही बना सके और बोल्ड हो गए। इस दौरान अय्यर को 8 हार का सामना करना पड़ा। 29 वर्षीय खिलाड़ी का यह खराब प्रदर्शन ऐसे समय आया है जब वह बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर हो गए हैं.

श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल!

आपको बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंध सूची बाहर निकल है. चयनकर्ताओं ने उन्हें रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच न खेलने की सजा दी. लेकिन क्वार्टर फाइनल में चूकने वाले अय्यर ने खुद को सेमीफाइनल में खेलने के लिए उपलब्ध कराया और तमिल नायडू के खिलाफ खेलते नजर आए. लेकिन सेमीफाइनल मैच में अय्यर का प्रदर्शन बेहद खराब नजर आया. अय्यर के इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया(Team India) में उनकी वापसी और भी मुश्किल हो गई है.

अय्यर को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से हटाया गया

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India)का हिस्सा थे. लेकिन पहले दो मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. सिर्फ इन दो मैचों में ही नहीं बल्कि टेस्ट की पिछली कई पारियों में श्रेयस के बल्ले से कुछ नहीं निकल रहा है. ऐसे में चयनकर्ता ने उन्हें बाकी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम से रिलीज कर दिया. इसी दौरान उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी गई, जिससे वह मैदान में टिके रह सकें और अपने खेल में सुधार कर सकें. लेकिन उन्होंने यह सलाह नहीं मानी. इससे नाराज होकर बीसीसीआई ने अय्यर का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया. इसका मतलब है कि वह भारत के आगामी मैचों में टीम में चुने जाने वाली पहली पसंद नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें : VIDEO: मुकेश और नीता अंबानी ने एमएस धोनी का किया जोरदार स्वागत, फिर जामनगर में पत्नी संग गरबा कर “थाला” ने लूटी महफ़िल

ये भी पढ़ें : पैसों के घमंड से चूर चूर हो गए हैं Team India के ये खिलाड़ी, देश से पहले पैसा रखता है इनके लिए ज्यादा मायने

Tagged:

team india shreyas iyer Mumbai vs Tamil Nadu
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर