Team India: साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। भारतीय टीम ने यह टेस्ट सीरीज 1-1 से जीती और सीरीज बराबरी पर खत्म हुई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं। स्वदेश वापसी के साथ ही 29 साल के खिलाड़ी का करियर थम गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिल रही है। हालात ये हैं कि अब इस 29 साल के खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा है। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी...
Team India के ये खिलाडी खेलगा रणजी ट्रॉफी
मालूम हो दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India)का ऐलान हो गया, लेकिन कुछ नाम टीम का हिस्सा नहीं थे, जिनमें से एक नाम श्रेयस अय्यर का भी था। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में चयन नहीं होने के बाद टीम इंडिया के युवा मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अब मुंबई टीम से रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखाई देने वाले है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच बनाया था कम स्कोर
भारतीय टीम(Team India) में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके श्रेयस अय्यर आंध्र प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच में खेलेंगे। मुंबई ने पहले मैच में बिहार को पारी से हराकर मजबूत शुरुआत की। मुंबई का दूसरा लीग मैच 12 जनवरी से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेला जाएगा। इस मैच से अय्यर खेलते दिखेंगे। बता दें कि अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने सेंचुरियन टेस्ट में 31 और 6 रन बनाए और फिर केपटाउन में 0 और नाबाद 4 रन बनाए।
इन खिलाड़ियों की जगह शामिल हुए अय्यर
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए रणजी मैच खेलने का फैसला किया है। श्रेयस ने टीम में सरफराज खान की जगह ली है. सरफराज और तुषार देशपांडे को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच के लिए भारत 'ए' टीम में चुना गया है। मालूम हो भारत (Team India)और अफगानिस्तान के बीच 5 मैचों टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 25 जनवरी से होगी।
मुंबई की रणजी टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, जय बिस्टा, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, सुवेद पारकर, प्रसाद पवार, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी, रॉयस्टन डाइस , सिल्वेस्टर डिसूजा
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग: CSK में होने जा रही है राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी की एंट्री, खुद पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी