Team India: साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. इस टूर के बाद बीसीसीआई को समझ जाना चाहिए कि विराट-रोहित के अलावा उनके पास ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं जो विदेशी धरती पर अपना दमखम दिखा सकें. इस दौरे पर कई ऐसे प्लेयर्स को मौका दिया जिनकी तुलना विराट कोहली से की जाती थी. लेकिन अफ्रीका में यह सभी भविष्यवाणियां गलत साबित हो गई. हम इस लेख में एक ऐसे भारतीय प्लेयर के बारे में बता रहे हैं. जिसे भविष्य का किंग कोहली माने जाने लगा था लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया हार का बड़ा कारण बना.
अफ्रीका में Team India के इस खिलाड़ी ने कटाई नाक
टीम इंडिया (Team India) के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 2 मैचों में की सीरीज में शामिल किया. इस दौरान अय्यर ने अपना प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड की किरकिरी करा दी.
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में श्रेयस एक पूरी तरह से बेबस नजर आए और 2 गेदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले आउट हो गए. इससे पहले सेंचुरियन में खेले गए मैच में उन्होंने टीम इंडिया को निराश किया. बता दें कि पहले टेस्ट में श्रेयस अय्यर 50 गेंदों में 31 रन ही बना सकें.
विराट कोहली से अय्यर की होती है तुलना
विराट कोहली टीम इंडिया (Team India) के लिए लंबे समय से टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने इस स्थान पर खेलते हुए भारत के लिए एंकर की भूमिका निभाई है. हालांकि उनकी गैर-मौजूदी में अय्यर को नबंर-3 पर खेलने का मौका मिला. जहां उन्होंने कुछ पारिया अच्छी खेली. टीम को मुश्किल समय से बाहर निकाला. जिसके बाद उनकी तुलना विराट कोहली से की जाने ली थी कि वह भविष्य में किंग कोहली का स्थान ले सकते हैं. इस मामले पर अय्यर का रिएक्शन भी सामने आया था. उन्होंने कहा था कि वह एक बेहतर खिलाड़ी और मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा हूं
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के इस चहेते पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, दक्षिण अफ्रीका में सुनाई कड़ी सजा