New Update
Team India: दलीप ट्रॉफी 2024 में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. टीम में वापसी करने के लिए भारतीय प्लेयर्स को परफॉर्म करना होगा. तभी टीम इंडिया (Team India) में एंट्री हो पाएगी. बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने इरादे साफ स्पष्ट कर दिए हैं. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा दो इंटरनेशनल तो छोड़ ही दीजिए दलीप ट्रॉफी में भी कुछ नहीं कर पा रहा है उसके बावजूद भी लगातार टीम इंडिया में बना हुआ है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में....
Team India इस प्लेयर ने कटाई नाक
- टीम इंडिया (Team India) के ऑल राउंडर शिवम दुबे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके आईपीएल में बड़े- बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा जाता है. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से रन नहीं निकलते.
- इन दिनो शिवम दुबे दलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल की अगुवाई वाली इंडिया ए का हिस्सा है.
- पहले मैच में दुबे फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने 20 रन बनाने के लिए 42 गेंदों का सामना किया. अपनी इस पारी में सिर्फ 4 चौके ही लगा सके.
- उन्हें बिहार के लाल तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने चलता कर दिया.
टी20 विश्व कप 2024 में किया निराश
- शिवम दुबे (Shivam Dube) धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें आईपीएल में चेन्नई को काफी मैच जीताते हुए देखा गया है.
- साल 2024 में आईपीएल में दुबे CSK के लिए अच्छा रोल निभाया था. जिसकी वजह से उन्हे टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में शामिल किया गया.
- लेकिन, दुबे ने पूरे टूर्नामेंट में निराश किया. उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तामी में 8 मैच खेले. जिसमें 22.16 की खऱाब औसत से सिर्फ 133 रन बनाए.
खराब फॉर्म के बाद भी चयनकर्ता कर सकते हैं बाहर
- शिवम दुबे (Shivam Dube) को परफॉर्म करने के लिए कई मौके दिए गए. उन्हें टी20 विश्व कप में फ्लॉप रहने के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ फॉर्म में लौटने का मौका दिया गया.
- लेकिन, उनके बल्ले से 26, 14, 25, 0 और 9 रन की पारी देखने को मिली. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें टीम से बाहर कर आकाश दीप, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर जैसे ऑल राउंडर्स को मौका दें सकती है.
यह भी पढ़े: शुभमन गिल की बढ़ी मुश्किलें, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पत्ता होगा साफ, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस