टीम इंडिया के भारत पहुंचते ही इस खिलाड़ी ने किया संन्यास लेने का फैसला, अब नहीं पहनना चाहता ब्लू जर्सी

author-image
Nishant Kumar
New Update
team india player shikhar dhawan can announce retirement soon from international cricket

टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के करीब पांच दिन बाद गुरुवार को स्वदेश लौट आई है। बारबाडोस में भारतीय खिलाड़ी तूफान में फंस गए थे। लेकिन बीसीसीआई और सचिव जय शाह के अथक प्रयासों के बाद सभी खिलाड़ी आईसीसी की चमचमाती ट्रॉफी लेकर अपने घर आ गए हैं।

भारतीय खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने के बाद प्रशंसक काफी खुश हैं। लेकिन यह खुशी बहुत जल्द गम में बदल सकती है। क्योंकि एक और सीनियर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा करने का फैसला कर सकता है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Team India का यह खिलाड़ी जल्द ही संन्यास लेने जा रहा!

  • आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट फॉर्मेट से अपने करियर का अंत कर दिया है.
  • तीनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच को अपने करियर के सबसे छोटे फॉर्मेट को आखिर मुकाबला करार देते हुए फैंस को गम दे दिया.
  • अब जब रोहित-विराट जैसे दिग्गज ये फैसला कर चुके हैं तो स्पष्ट है कि टीम इंडिया (Team India) दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन भी जल्द ही संन्यास की घोषणा सकते हैं।

शिखर धवन को 2 साल से नहीं मिला मौका

  • मालूम हो कि शिखर धवन ने पिछले 2 साल से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था.
  • इस सीरीज के बाद से वे भारतीय टीम (Team India) से बाहर हैं. शिखर लंबे समय से टेस्ट और टी20 से पहले ही दूर हैं.
  • उन्होंने आखिरी बार 2018 में टेस्ट क्रिकेट खेला था. 2021 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टी20 खेला था.
  • मौजूदा हालात को देखते हुए धवन की टीम इंडिया में वापसी निकट भविष्य में नजर नहीं आ रही है, इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि धवन जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

शिखर धवन का अब तक का अंतरराष्ट्रीय करियर

  • शिखर धवन ने अपने करियर में भारत की टीम (Team India) के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58 पारियों में 40.61 की औसत से 2,315 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 190 रन रहा.
  • वहीं धवन ने वनडे करियर में 164 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.11 की औसत और 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6,793 रन बनाए हैं. धवन ने वनडे फॉर्मेट में 17 शतकीय और 39 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं.
  • इसमें उनका बेस्ट स्कोर 143 रन रहा। टेस्ट और वनडे के अलावा धवन ने 68 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भी खेले हैं.
  • इस दौरान उन्होंने 27.92 की औसत और 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए हैं.
  • इस फॉर्मेट में धवन ने 11 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि उनका बेस्ट स्कोर 92 रन रहा है.

यह भी पढ़ें: 6 जुलाई को होने वाले पहले T20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान, 6 खिलाड़ियों को एक साथ होगा डेब्यू

shikhar dhawan team india