Team India: भारत में करोड़ों की संख्या में खिलाड़ी क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम तक का सफर तय कर पाना हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं है. हालांकि कई ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जो अपना सब-कुछ त्याग कर टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का सपना देखते हैं और इसमें वे सफल भी हो जाते हैं.
भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में भाग लिया था, जिसमें कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया से खेलना का मौका मिला था. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 5 खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India)से खेलने का मौका दिया था, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था.
वहीं इन खिलाड़ियों में एक ऐसा भी खिलाड़ी शामिल था, जिसने टीम इंडिया (Team India) तक का सफर तय करने के लिए खूब मेहनत की. ये खिलाड़ी रात में मैदान पर सो जाया करता था. अब इस खिलाड़ी ने खुद अपने इंटरव्यू में खुलासा किया है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Team India के इस खिलाड़ी ने बयां किया संघर्ष
हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan)की,जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में लगातार रनों का अंबार लगाकर टीम इंडिया में जगह बनाई थी. साल 2024 ये खिलाड़ी के लिए काफी लकी रहा. इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज़ ने अपना डेब्यू किया और दोनों ही पारियों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
सीरीज़ के बाद इंडिया टुडे का हिस्सा बने सरफराज़ खान ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और बताया की उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत लगी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें सरफराज़ अपने संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक नज़र आ रहे हैं.
"मैं रात को मैदान पर सो जाता था" - Sarfaraz Khan
इंडिया टुडे का हिस्सा बने सरफराज़ खान ने बताया कि उनका टीम इंडिया (Team India) तक का सफर पूरा करना आसान नहीं था. उन्होंने अपनी बातचीत में कहा कि कई बार मैं ग्राउंड पर ही सो जाता था और मैंने काफी नीचे से भारतीय टीम का सफर तय किया है. उन्होंने कहा
" कई बार ऐसा होता था कि मैं दिन भर मैदान पर रहता था. गर्मियों की छुट्टी में 2 महीने दिन भर हम मैदान पर रहते थे. दिन भर मैच खेलने के बाद शाम को अभ्यास कर मैं काफी थक जाता था, जिसकी वजह से कई बार मैं ग्रांउड पर ही सो जाता था. घर पर जाने में मुझे देर हो जाती थी और फिर अगले दिन सुबह पांच बजे मैदान पर पहुंच कर फिर से अभ्यास करना आसान नहीं था.
मैनें मैदान पर काफी समय व्यातीत किया है और ग्राउंडमैन्स के साथ मिलकर पिच को भी तैयार किया है. इतनी मुश्किलों को साथ मैं आगे आया हूं. अच्छे दिनों के आने के बाद भी इंसान पुराने दिनों को याद करना नहीं भूलता है".
यहां देखें वीडियो-
सरफराज़ ने लगाया था रनों का अंबार
सरफराज़ खान ने घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था, वे लगातार कई सालों से रन बना रहे थे. साल 2021-22 रणजी ट्रॉफी में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ी भी बने. उन्होंने खेले गए 6 मैच की 9 पारियों में 122.75 की औसत के साथ 982 रनों को अपने नाम किया था. इस सीज़न इस खिलाड़ी ने 4 शतक के अलावा 2 अर्धशतक ठोका था.
इसके बाद भी उनका बल्ला शांत नहीं हुआ और अगले ही सीज़न उन्होंने 2022-23 में अपने बल्ले से भौकाल काट कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उन्होंने 2022-23 में भी 92.66 की शानदार औसत के साथ 556 रनों को अपने नाम किया था. इस सीज़न उनके बल्ले से 3 शतक के अलावा 1 अर्धशतक निकला था. हालांकि रणजी में लगातार रन बनाने का फल उन्हें साल 2024 में मिल ही गया, जब उन्होंने पहली बार भारत के लिए टेस्ट कैप पहनी.
Team India में डेब्यू को बनाया यादगार
अपने डेब्यू मैच में ही सरफराज़ ने शानदार इंटेट दिखाया और 62 रनों की पारी खेली थी. हालांकि वे अपनी डेब्यू पारी को शतकीय पारी में तब्दील कर सकते थे, क्योंकि जडेजा के एक गलत कॉल ने उन्हें रन आउट करा दिया. वहीं दूसरी पारी में भी सरफराज ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
इसके बाद दूसरे मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला और वे 14 और 0 रन पर आउट हो गए. हालांकि तीसरे मुकाबले में उन्होंने 56 रनों की पारी खेली थी. इस सीरीज़ में उन्होंने 3 मैच की 5 पारियों में 3 अर्धशतक की बदौलत 200 रनों को अपने नाम किया. उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ में सरफराज़ को एक बार फिर से भारतीय टीम (Team India) में मौका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ये हैं वो बड़ी वजह जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 से विराट कोहली को ड्रॉप कर रहे रोहित-द्रविड़
ये भी पढ़ें: IPL 2024 में एमएस धोनी बना सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स, जिन्हें तोड़ पाना रोहित-विराट के भी बस की बात नहीं