वेस्टइंडीज दौरे पर मौका पाने को तरस रहा ये भारतीय खिलाड़ी, अब अचानक इस देश से मिला खेलने का ऑफर, करोड़ों दे रहे कीमत

author-image
Nishant Kumar
New Update
sanju samson has got offer to play from ireland cricket team

Team India: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज डोर पर मौजूद है, जहां वेस्टइंडीज और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच हो चुका है, जिसे भारत ने 5 विकेट से जीता है. अब वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में भी टीम इंडिया के लिए प्लेइंग 11 से एक खिलाड़ी को नजरअंदाज करना तय है. हालांकि, आपको बता दें कि इस खिलाड़ी को आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलने का ऑफर मिल चूका है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.

संजू सैमसन को Team India में नहीं मिल रहे मौके

Sanju Samson

दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर संजू सैमसन को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. पहले वनडे में माना जा रहा था कि संजू प्लेइंग 11 में जगह पाने के सबसे बड़े हकदार हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उनके साथ ऐसा हुआ है. अक्सर उन्हें टीम इंडिया (Team India) में जोड़ा जाता है. लेकिन प्लेइंग 11 में मौके नहीं मिल रहे हैं. इस वजह से वह चर्चा में बने हुए हैं.

इस बोर्ड से मिल चुका है संजू सैमसन को ऑफर

Sanju Samson

हालाँकि, आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India)के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का ऑफर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका देने के लिए आयरलैंड क्रिकेट की ओर से कदम उठाया गया है.

रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि संजू को आयरलैंड के लिए सभी मैचों में खेलने का मौका दिया जाएगा. लेकिन इस ऑफर को ठुकरा दिया गया है. संजू ने आयरलैंड का आभार व्यक्त करते हुए यह ऑफर ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ भारत के लिए ही खेलेंगे, इसके अलावा वह किसी और देश के लिए खेलने के बारे में सोच भी नहीं सकते.

संजू सैमसन का क्रिकेट करियर

आपको बता दें कि अगर संजू सैमसन ने ये ऑफर स्वीकार कर लिया होता तो उनके लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाते. इसलिए क्योंकि बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, किसी भी भारतीय खिलाड़ी को भारत के अलावा कहीं और खेलने के लिए बीसीसीआई से सारे रिश्ते तोड़ने पड़ते हैं.

इसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर घरेलू क्रिकेट तक सब कुछ शामिल है. अगर हम संजू सैमसन के क्रिकेट करियर की बात करें तो संजू सैमसन ने भारत के लिए 11 वनडे मैचों में 330 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. संजू सैमसन ने 17 टी20 मैचों में 301 रन बनाए हैं. संजू सैमसन ने टी20 मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है.

ये भी पढें: VIDEO: 8 चौके-6 छक्के.., रॉबिन उथप्पा ने दिखाया विकराल रूप, सूर्या के अंदाज में 244 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से ठोक डाले 88 रन

team india Sanju Samson ireland cricket team