सिर्फ बैकअप बनकर रह गया ये भारतीय खिलाड़ी, प्लेइंग-XI में मौका पाने के लिए घिस रहा है एड़ियां
By Rubin Ahmad
Published - 05 Sep 2024, 06:25 AM

टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 में ICC के 2 बड़े इवेंट खेलने हैं. पहला फरवरी में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा. दूसरा इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. इन दोनों बड़े इवेंट में रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.
लेकिन, हम आपको ऐसे होनहार प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे टीम में तो शामिल कर लिया जाता है. लेकिन, एकादश में अपनी जगह नहीं बना पाता. आइए जानते हैं उस अनलकी खिलाड़ी के बारे में...
Team India की प्लेइंग-XI में नहीं मिल पाती जगह
- भारत में दिलीप ट्रॉफी 2024 का बिगुल बज चुका है. जिसके लिए 4 टीमें चुनी गई है. जिनका नाम इंडिया A, B ,C, D रखा गया है.
- इन चारों टीमों में कुल 61 प्लेयर्स को जगह मिली है. लेकिन, एक खिलाड़ी को नाम शामिल नहीं किया गया.
- वह खिलाड़ी कोई ओर नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) है. लेकिन उन्हें ईशान किशन के रिप्लेसमेंट के तौर पर इंडिया डी में शामिल किया
- मगर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में भारत C के खिलाफ खेले गए ओपनिंग मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया गया.
- जबकि विकेटकीपर के तौर पर अय्यर ने केएस भरत को मौका दिया.
टी20 विश्व कप 2024 में बनकर रहे गए दर्शक
- इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका ने संयुक्त रूप से टी20 विश्व कप 2024 को होस्ट किया. जहां टीम इंडिया का जलवा देखने को मिला.
- भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इस प्रारूप में दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.
- इस इतिहासिक जीत का हिस्सा संजू सैमसन भी थे, लेकिन, उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
- संजू टी20 विश्व कप 2024 के दौरे पर सिर्फ मूक दर्शक बनकर ही रह गए.
जिम्बाव्बे और श्रीलंका के खिलाफ भी हुआ कुछ ऐसा
- टी20 विश्व कप 2024 में बेंच गर्म करने वाले खिलाड़ी संजू सैमसन को जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ खेली टी20 सीरीज में शामिल किया गया.
- इस बात की पूरी उम्मीद थी कि उन्हें इन दोनों सीरीज पूरे मैच खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा. ठीक ऐसा ही देखने को मिला.
- क्योंकि उनके साथ ऐसा पहले बार नहीं कई बार देखा जा चुका है. बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ संजू 5 टी20 मैचों में से केवल 3 मैच ही खेल सके.
- जबकि श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई.जिसमें नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 2 मैच खिलाकर ही टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
यह भी पढ़े: क्रिकेट को बिजनेस बना चुका है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी! सिर्फ पैसा कमाने के लिए खेलता है मैच
Tagged:
team india indian cricket team Sanju Samson