दिलीप ट्रॉफी 2024 खत्म होते ही संन्यास लेगा ये 29 साल का खिलाड़ी, टीम इंडिया में वापसी की हर परीक्षा में हुआ बुरी तरह फेल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
दिलीप ट्रॉफी 2024 खत्म होते ही संन्यास लेगा ये 29 साल का खिलाड़ी, Team India में वापसी के हर परीक्षा में हुआ बुरी तरह फेल
  • संजू सैमसन को कम मौके दिए जाते हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं हैं. लेकिन, उन्हें जब चांस दिए जाते हैं तो वह खुद साबित नहीं कर पाते हैं.
  • ऐसा कई बार देखा जा चुका है. हाल ही में जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ मौका मिला था.
  • श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के 2 मैचों में अपना खात भी नहीं खोल पाए. वहीं अब दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के खिलाफ 6 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए.
  • उनके पास गोल्डन चांस था कि वह नौसिखिया गेंदों पर खिलाफ बड़ी पारियां खेलकर टीम इंडिया के लिए अपना दावा पेश करते. लेकिन, वह एक बार फिर ऐसा करने में विफल रहे.

Team India में मौका नहीं मिलने पर लगते हैं भेदभाव के आरोप

  • टीम इंडिया (Team India) में कई खिलाड़ियों को लगातार मौका मिलता है. चाहें उन्होंने खराब प्रदर्शन क्यों ना किया.
  • उदाहरण के तौर पर केएल राहुल को लिया जा सकता है. जिन्हें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर श्रीलंका के खिलाफ चुना गया.
  • उन्होंने किस तरह का परफॉर्म किया यह बात फैंस अच्छी तरह जानते हैं. लेकिन. दूसरी ओर टैलेंटेड खिलाड़ी संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया.
  • क्या वाकई चयनकर्ता संजू के साथ भेदभाव करते हैं ? ऐसा आरोप उनके समर्थक सैमसन के नहीं चुने जाने पर चयनकर्ताओं पर लगाते रहते हैं. लेकिन अक्सर मौका मिलने पर वो खुद को साबित नहीं कर सकते.
  • दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर उनके पास वापसी अच्छा चांस था लेकिन इस अग्नि परीक्षा में भी वो फेल हो गए और अब रिटायरमेंट लेने का भी फैसला कर सकते हैं.
  • टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने भारत के लिए  साल 2015 में डेब्यू किया था. उन्हें  भारतीय टीम  करीब 9 साल पूरे होने के लिए जा रहे हैं.
  • लेकिन, उन्हें अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका हैं.  बता दें कि संजू ने वनडे में 16 मैच खेले हैं.
  • जिनकी 14 पारियों में 56.66 के शानदार स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशत शामिल है.
  • वहीं टी20 की बात करे तो 30 मैच ही खेलने का अवसर मिला है.

यह भी पढ़े: IND vs BAN सीरीज में जिसे अगरकर ने किया नजरअंदाज, उसी ने दिलीप ट्रॉफी में ली बल्लेबाजों की रिमांड, झटके 4 विकेट

indian cricket team duleep trophy Sanju Samson