टीम इंडिया के बल्लेबाज का इंग्लैंड में गरजा बल्ला, काउंटी में तूफानी शतक ठोक अंग्रेजों को बनाया गुलाम

author-image
Nishant Kumar
New Update
team india , sai sudharsan, county championship , surrey

Team India: टीम इंडिया इस समय आराम कर रही है। इसी बीच एक युवा प्रतिभाशाली भारतीय बल्लेबाज का बल्ला इंग्लैंड में गरजा है। भारतीय बल्लेबाज ने काउंटी क्रिकेट में इंग्लिश धरती पर कहर बरपाते हुए शतक जड़ा है। इस बल्लेबाज ने यह शतक ऐसे समय में जड़ा है, जब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है। ऐसे में इस युवा बल्लेबाज ने चयनकर्ता के सामने अपनी दावेदारी पेश की है। कौन है यह बल्लेबाज? आइए आपको बताते हैं।

Team India के बल्लेबाज का इंग्लैंड में कोहराम

  • तमिलनाडु के  साई सुदर्शन को टीम इंडिया (Team India) का भविष्य माना जाता है। दिग्गज खिलाड़ी उनकी बल्लेबाजी शैली की तारीफ करते नहीं थकते।
  • अब इन्हीं साईं   ने इंग्लैंड की धरती पर शतक जड़ दिखाया है की दिग्गज उनकी तारीफ क्यों करते है। साई काउंटी चैम्पियनशिप के लिए सरे के लिए खेलते हैं।
  • नॉटिंघमशायर के खिलाफ मैच में  उन्होंने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 105 रन बनाए। दिलचस्प बात यह है कि छठे नंबर पर आकर उन्होंने 178 गेंदों का सामना किया और शतक बनाया।
  • उनकी पारी से सरे ने पहली पारी में 525 रन बनाए।

साई सुदर्शन ने शतकीय पारी खेली

  • युवा प्रतिभावान बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया।  खास बात यह है कि उन्होंने अपने शतक का जश्न छक्का मारकर मनाया।
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह उनका चौथा शतक है। काउंटी क्रिकेट में साई का यह पहला मैच था और पहले ही मैच में उन्होंने शतक जड़ दिया। वह शतक बनाकर आउट हो गए।
  •   लेकिन उन्होंने दिखा दिया है कि वह अब फॉर्म में हैं।  सुदर्शन टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके हैं।  साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें मौका मिला।
  •  उन्होंने  दो मैचों में दो अर्धशतक लगाए। उन्होंने 63.50 की औसत से 127 रन बनाए।

आईपीएल में काफी मशहूर हैं साई सुदर्शन

  • लेकिन साई सुदर्शन के बावजूद इसके टीम इंडिया (Team India) से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। गौरतलब हो कि  साई आईपीएल में काफी मशहूर प्लेयर में से एक है।
  • उन्होंने 2022 आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने तीन आईपीएल टूर्नामेंट में 25 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक के साथ 1034 रन बनाए हैं। इसमें उनका स्ट्राइक रेट 139.17 का है।

ये भी पढ़ें: शादी करते ही इस भारतीय क्रिकेटर के शुरू हुए बुरे दिन, बनने वाला था कप्तान, अब टीम में भी नहीं आता नाम

team india Sai Sudharsan County Championship surrey