Team India: जिम अफ्रो टी10 लीग 20 जुलाई से जिम्बाब्वे में शुरू हो गई है. 6 टीमों वाली इस लीग में दुनिया भर के सक्रिय और रिटायर खिलाड़ी खेल रहे हैं. जिम अफ्रो ने अब तक टी10 में 6 मैच खेले है. जिम अफ्रो टी10 लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिसके कारण इस लीग की हर तरफ चर्चा हो रही है. इस लीग में टीम इंडिया का एक ऐसा खिलाड़ी भी खेल रहा है, जिसे भारतीय टीम (Team India) में कम मौके मिले. इस वजह से उन्होंने संन्यास ले लिया। लेकिन वह अब इस लीग धमाल मचा रहा है.
Team India के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा को मिली कप्तानी
Robin Uthappaदरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) से संन्यास ले चुके रॉबिन उथप्पा हैं. जिम एफ्रो टी10 लीग में रॉबिन उथप्पा को हरारे हरिकेंस टीम का कप्तान बनाया गया है. इस खिलाड़ी के पास आईपीएल का काफी लंबा अनुभव है लेकिन बतौर कप्तान पहली बार वह बड़े स्तर पर कप्तानी कर रहे हैं. इस कड़ी में बात करते हैं जिम एफ्रो टी10 लीग के चौथे मैच की जो हरारे हरिकेंस बनाम केप टाउन सैम्प आर्मी के बीच खेला गया। इस मैच में रॉबिन उथप्पा ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की.
रॉबिन उथप्पा ने खेली तूफानी पारी
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ZIM अफ्रो T10 2023 के चौथे मैच में हरारे हरिकेंस के लिए खेल रहे हैं. बता दें कि इस मैच में रॉबिन उथप्पा बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे और महज 20 गेंदों में 31 रन बनाए. रॉबिन उथप्पा ने 155 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपनी धुआंधार बल्लेबाजी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. लेकिन रॉबिन उथप्पा ने टी10 लीग में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है.
रॉबिन उथप्पा वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे
मालूम हो कि 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया (Team India)के सदस्य रहे रॉबिन उथप्पा को भारत के लिए खेलने के बहुत कम मौके मिले. 2006 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले. वनडे में उनके नाम 6 अर्धशतक के साथ 934 रन और टी20 में 1 अर्धशतक की मदद से 249 रन दर्ज हैं. 14 सितंबर 2022 को इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी.