टीम इंडिया को रियान पराग (Riyan Parag) के रूप में एक युवा ऑल राउंडर मिल गया है. श्रीलंका दौरे पर रोहित शर्मा की कप्तानी में पराग को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. रियान अपनी गेंदबाजी से फैंस नहीं चयनकर्ताओं का दिल जीत लिया.
उन्होंने आखिरी वनडे मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं सूर्या कप्तानी में आखिरी टी20 में 3 विकेट झटके. जिसके बाद एक बात को साबित हो गई है कि बल्ले के साथ गेंदबाजी में अहम योगदान देने वाले हैं. इतना ही नहीं उन्होंने लंकाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी अपनी गेंद का जादू चलाकर तीन खिलाड़ियों के लिए खतरा बन चुके हैं.
1. रविंद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा टी20 विश्व कप 2024 के बाद इस प्रारूप में संन्यास ले चुके हैं. क्योंकि, काफी लंबे समय से उनकी बल्लेबाजी पर सवाल बने हुए थे. वहीं वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन, भारत ने कई स्पिन ऑल राउंडर तैयार कर लिए हैं. इस लिस्ट में वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का नाम शामिल है.
वहीं नए स्टार ऑल राउंडर रियान पराग (Riyan Parag) तैयार हो चुके हैं जो धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ अपनी फिरकी से भी कहर बरपाने का माद्दा रखते हैं. पराग भी अंत में जडेजा की तरह मैच जिताने की भी काबिलियत रखते हैं. ऐसे में वो वनडे प्रारूप में जड्डू के करियर के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.
2. संजू सैमसन
संजू सैमसन को लेकर एक बात हमेशा देखने को मिलती है कि उन्हें मौके नहीं दिए जाते हैं. लेकिन, उन्हें बैक टू बैक 2 दौरे पर स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. जिम्बाब्वे दौरे के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया.
लेकिन, सूंज पूरी तरह से नाकामयाब रहे. श्रीलंका के खिलाफ लगातार 2 मैचों में गोल्डन डक का शिकार हो गए. वह इन मौका का कोई लाभ नहीं उठा सके. रिपोर्ट्स की माने तो ऐसे में मध्य क्रम में परमानेंट रियान पराग (Riyan Parag) को वनडे प्रारूप में चांस दिया जा सकता है. उन्होंने इस पोजिशन पर आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं.
3. सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का हैं. जिन्होंने 20 क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनसे अच्छा कोई आक्रमक नहीं हैं. लेकिन, वनडे क्रिकेट में यादव के निराशाजनक आंकड़े हैं. यह फॉर्मेट उन्हें सूट नहीं करता है जिसकी वजह से उनके बल्ले से बड़ी देखने को नहीं मिलती. लेकिन क्रीज पर जमने के बाद तो अगर आंख मूंदकर भी उन्हें शॉट मारने को बोल दिया जाए तो उनके लिए ये बेहद आसान है.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सूर्या को मौका नहीं मिला. क्योंकि, उन्होंने भारत के लिए 37 वनडे खेले हैं. जिनकी 35 पारियों में 25.76 की खराब औसत से सिर्फ 773 रन बनाए हैं. जबकि वनडे में रियान पराग (Riyan Parag) सूर्या से बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. ऐसे में स्पष्ट है कि SKY की जगह वो ODI में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: इन 3 खिलाड़ियों को दोबारा रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए भेजेंगे गौतम गंभीर! श्रीलंका में कटवाई टीम इंडिया की नाक