1 साल से गेंद-बल्ले को नहीं लगाया हाथ, फिर भी वापसी करते ही कप्तान बना ये भारतीय क्रिकेटर, अपने दम पर जिताता है मैच

Published - 01 Jan 2024, 10:31 AM

1 साल से गेंद-बल्ले को नहीं लगाया हाथ, फिर भी वापसी पर ये Team India खिलाड़ी बना कप्तान, अपने दम पर ज...

Team India: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. इस दौरे पर वह अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. साउथ अफ्रीका के बाद भारतीय टीम घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. कहा जा रहा है कि इस सीरीज में एक स्टार खिलाड़ी की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है.

बता दें कि यह खिलाड़ी पिछले एक साल से मैदान से बाहर है. लेकिन फिर भी इस भारतीय खिलाड़ी को कप्तानी सोपी जाएगी है. इसकी वजह खिलाड़ी का पिछला दमदार प्रदर्शन है. स्टार खिलाड़ी ने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी

Team India के इस खिलाड़ी ने पिछले साल से कोई मैच नहीं खेला

दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है. मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पंत पिछले साल 30 दिसंबर 2022 को एक भीषण कार हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थीं. चोट के कारण वह पिछले एक साल से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. वर्तमान में, वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपने पुनर्वास से गुजर रहे हैं. इससे उनकी चोट में काफी सुधार हुआ है. इसी वजह से उनकी वापसी जल्द बताई जा रही है.

पंत की बतौर कप्तान वापसी करेंगे

Rishabh Pant

हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक ऋषभ पंत की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी वापसी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बताई जा रही है. लेकिन अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी नहीं करते हैं तो इस बात की प्रबल संभावना है कि वह आईपीएल में वापसी करेंगे.

अगर पंत आईपीएल में वापसी करते हैं तो वह बतोर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के तौर पर ही वापसी कर करेंगे. मालूम हो कि टीम इंडिया(Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान संभाली थी. लेकिन दिल्ली का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.

दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली थी. वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली की टीम 14 में से सिर्फ 5 मैच ही जीत सकी, जिसके बाद टूर्नामेंट के अंत में दिल्ली की टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर थी. अगर टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर पंत की वापसी होती है तो टीम का प्रदर्शन जरूर बेहतर होगा. आईपीएल में ऋषभ पंत के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 98 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 2838 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! ऋषभ पंत की वापसी, रिंकू सिंह को मिला पहला मौका

Tagged:

team india rishabh pant
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर