Team India के दामाद बने बैठे हैं ये 2 खिलाड़ी, पूरा साल अस्पताल में बिताने के बावजूद लेंगे करोड़ों की सैलरी
Team India के दामाद बने बैठे हैं ये 2 खिलाड़ी, पूरा साल अस्पताल में बिताने के बावजूद लेंगे करोड़ों की सैलरी

Team India: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. इसी बीच बुधवार 28 फरवरी को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सूची में कुल 30 खिलाड़ियों को शामिल किया है. इन 30 में 2 ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिन्होंने पिछले साल बहुत कम क्रिकेट खेला है. लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई ने उन्हें अपने केंद्रीय अनुबंध में जगह दी है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

Team India के इन दो खिलाड़ियों को मिली जगह

"लगता है तुम भूल गए", Rishabh Pant ने कर दिया अपनी वापसी का ऐलान! इस दिन बल्ला लेकर फिर मरेंगे मैदान

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या को बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह मिली है. आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों को पिछले साल प्रमोट किया गया था. इन दोनों खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया, जिसके कारण पंत और पंड्या दोनों को 2022-23 केंद्रीय अनुबंध सूची में ए श्रेणी में प्रोमोट किया गया. यानी दोनों को 5 करोड़ रुपये दिए गए.

चोट के कारण ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या नजर नहीं आएटीम इंडिया के दामाद बने बैठे हैं ये 2 खिलाड़ी, पूरा साल अस्पताल में बिताने के बावजूद लेंगे करोड़ों की सैलरी

हालांकि, पिछले साल यानी 2023 में एक कार दुर्घटना के कारण ऋषभ पंत ने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला था. मालूम हो कि दिसंबर 2022 में उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया था. उसके बाद से वह टीम इंडिया (Team India) के लिए मैच नहीं खेल रहे हैं. हार्दिक पंड्या भी पिछले 4 महीने से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेल रहे हैं. वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वह चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह कोई मैच नहीं खेल सके. तब से वह क्रिकेट एक्शन से बाहर हैं. लेकिन इसके बावजूद ऋषभ और हार्दिक दोनों बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बरकरार हैं.

ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या दोनों रिटेन

ऋषभ पंत का डिमोशन जरूर हो गया है. वह ए कैटेगरी से बी में आ गए हैं. लेकिन हार्दिक ए कैटेगरी में ही बैठे हैं. आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ए प्लस श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई की वार्षिक मैच फीस 7 करोड़ रुपये है, जबकि ए श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए यह 5 करोड़ रुपये है. वहीं बी कैटेगरी वालों को 3 करोड़ रुपये और सी कैटेगरी वालों को 1 करोड़ रुपये मिलते हैं.

यहा देखें कि कौन सा खिलाड़ी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की किस श्रेणी में

A+ ग्रेड- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जड़ेजा

ए ग्रेड- रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या

बी ग्रेड- सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल

सी ग्रेड- रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार

ये भी पढ़ें : IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में हुई सैमसन के दोस्त को एंट्री, डेब्यू मिलना भी हुआ तय, मैच से पहले हुआ ऑफिशियल अनाउंसमेंट