New Update
T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 खत्म होते ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रंगारंग कार्यक्रम शुरू होगा. इसके लिए टीम इंडिया से लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियां करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. अभी स्क्वॉड का ऐलान होना बाकी है लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम के लिए जो खबर सामने आ रही है वो काफी हैरान कर देने वाली है. इस विश्व कप से पहले टीम इंडिया के इस युवा ऑलराउंडर की चोट ने कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं की टेंशन बढ़ा दी है. चलिए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी?
T20 World Cup 2024 से पहले टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
- युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल से टीम इंडिया में फिनिशर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है.
- जिस तरह उनका प्रदर्शन आईपीएल में शानदार है, उसी तरह भारत के लिए भी उन्होंने हर मिले मौके को साबित किया है. यही वजह है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जगह मिलने की चर्चा जोरो पर है.
- लेकिन मेगा इवेंट से पहले उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही चयनकर्ताओं को भी टेंशन में डाल दिया है. दरअसल पिछले 2 आईपीएल मैचों में सिर्फ एक सब्सीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर वो खेलते नजर आए हैं.
- यानी ना उन्होंने गेंदबाजी की है और ना ही फील्डिंग कर रहे हैं. इसका कारण उन्हें लगी चोट है.
रिंकू सिंह की चोट से बढ़ सकती है समस्या
- फिलहाल अब सभी के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर रिंकू सिंह फील्डिंग क्यों नहीं कर रहे हैं. क्योंकि रिंकू एक बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक बेहतरीन फील्डर भी हैं.
- लेकिन वो मैदान पर सिर्फ बल्लेबाजी ही करने क्यों आ रहे हैं इसका खुलासा उन्होंने खुद राजस्थान के खिलाफ 16 अप्रैल को मिली शिकस्त के बाद किया है.
- उन्होंने बताया कि उन्हें मामूली चोट आई है. अपनी इंजरी पर अपडेट देते हुअ उन्होंने कहा, 'मुझे मामूली चोट लगी है. इसलिए मैं फील्डिंग नहीं कर सका. लेकिन मैं 21 अप्रैल को होने वाले मैच में फील्डिंग करूंगा.'
- आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के रिंकू टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं. ऐसे उम्मीद है कि वो जो कह रहे हैं वो सही हो. क्योंकि उनकी इंजरी बड़ी समस्या बन सकती है.
रिंकू सिंह ने 20 रनों की खेली थी पारी
- फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए रिंकू सिंह का फिट रहना बेहद जरूरी है.
- अगर मौजूदा सीजन में खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो रिंकू ने राजस्थान के खिलाफ 9 गेंदों पर 20 रन बनाए थे.
- इस आईपीएल में केकेआर के फैंस को 6 मैचों में रिंकू धमाका देखने का मौका नहीं मिला.
- ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी में उचित मौका नहीं मिल रहा है. केकेआर के लिए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं. यही कारण है कि रिंकू का जादू अभी तक देखने को नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें : ट्रेंट बोल्ट ने IPL 2024 में कर दिया लाखों का नुकसान, एक यॉर्कर से BCCI को दिया बड़ा झटका! जानिए क्या है पूरा मामला